Nov 24, 2023

​कपूर परिवार में 10वीं पास करने वाले पहले लड़के थे रणबीर, जानें कहां तक की पढ़ाई​

अंकिता पांडे

​रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के ट्रेलर ने तहलका मचा दिया है।​

Credit: Instagram

BPSC 69th Mains Exam 2023

​​सबसे खूंखार रोल​

​फिल्म में रणबीर कपूर अपने अभी तक के सबसे खूंखार रोल में नजर आने वाले हैं।​

Credit: Instagram

​​एक्टिंग का जवाब नहीं​

​रणबीर की एक्टिंग का तो जवाब नहीं लेकिन क्या आप उनकी एजुकेशन के बारे में जानते हैं?​

Credit: Instagram

​​इंटरव्यू में खुलासा​

​रणबीर कपूर ने कई इंटरव्यू में बताया है कि उनकी पढ़ाई-लिखाई में ज्यादा रुचि नहीं थी।​

Credit: Instagram

​​10वीं की पढ़ाई​

​रणबीर कपूर ने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई की है। वह अपने परिवार में 10वीं पास करने वाले पहले लड़के हैं।​

Credit: Instagram

​​विदेश हुए शिफ्ट​

​रणबीर फिर एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से प्री यूनिवर्सिटी परीक्षा देने के बाद न्यू यॉर्क सिटी शिफ्ट हो गए थे।​

Credit: Instagram

​​​फिल्ममेकिंग का कोर्स ​

​रणबीर ने न्यू यॉर्क के स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स से फिल्ममेकिंग का कोर्स किया।​

Credit: Instagram

​​एक्टिंग की ट्रेनिंग​

​रणबीर ने इसके अलावा ली स्ट्रैसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट से एक्टिंग सीखी थी।​

Credit: Instagram

​​डायरेक्ट की फिल्म​

​इस दौरान रणबीर ने दो शॉर्ट मूवीज को डायरेक्ट करने के साथ ही उनमें एक्टिंग की थी।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: म्याऊं ही क्यों बोलती है बिल्ली, झट से कैसे समझ जाती है इंसान की बात

ऐसी और स्टोरीज देखें