देश के किस IPS ऑफिसर को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, सुविधाएं मंत्री जैसी

कुलदीप राघव

Oct 10, 2023

कैसे बनते हैं आईपीएस

यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईपीएस बनते हैं।

Credit: Instagram

कैसे बनते हैं SDM, जानें सैलरी

पुलिस महकमा

आईपीएस की फुल फॉर्म होती है भारतीय पुलिस सेवा। यूपीएससी इसके लिए तीन चरणों की परीक्षा लेती है।

Credit: Instagram

तीन चरणों की परीक्षा

इस परीक्षा का पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार होता है।

Credit: Instagram

आईपीएस का वेतन

आईपीएस अधिकारी की सैलरी प्रति माह करीब 56001 रुपये से शुरू होती है। इसमें प्रमोशन के साथ इसमें इजाफा होता जाता है।

Credit: Instagram

डीजीपी की सैलरी

एक आईजी यानी इंस्पेक्टर जनरल की सैलरी 143000 रुपये होती है। जबकि राज्य पुलिस के मुखिया डीजीपी को प्रति माह 225000 रुपये सैलरी मिलती है।

Credit: Instagram

क्या मिलती हैं सुविधाएं

आईपीएस आधिकारी को एक आलीशन बंगला मिलता है। एक पर्सनल असिस्टेंट मिलता है। एक बारबर और मोची मिलती है। इसके अलावा एक सरकारी गाड़ी मिलती है।

Credit: Instagram

किस IPS को मिलती है ज्यादा सैलरी

लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में किस आईपीएस अधिकारी को मिलती है।

Credit: Instagram

डोभाल लेते हैं सबसे ज्यादा सैलरी

आपको बता दें कि देश के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है। अजीत डोभाल को पे स्केल/पे बैंड (250000 - 250000) सैलरी मिलती है जिसमें 137500 बेसिक सैलरी है।

Credit: Instagram

प्रमोशन का लेवल

आईपीएस आधिकारी का प्रमोशन समय समय पर होता है। 4 साल, 9 साल, 18 साल और 25 साल पर प्रमोशन होता है।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​Google ने दिया इंटर्नश‍िप का शानदार ऑफर, हर महीने मिलेंगे 80 हजार रुपए​

ऐसी और स्टोरीज देखें