Sep 19, 2024
Credit: Istock
विदेश की टॉप कंपनियों जैसे Google, Microsoft में नौकरी पाना हर छात्र का सपना होता है।
इंजीनियरिंग कॉलेज के कैंपस प्लेसमेंट में मल्टी नेशनल कंपनियां भी हिस्सा लेती हैं। विदेश में जॉब दिलाने वाला इंजीनियरिंग ब्रांच आगे देख सकते हैं।
बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच की डिमांड जॉब मार्केट में काफी ज्यादा है।
BTech CSE के छात्रों को Google, Infosys और Microsoft जैसी कंपनियों में लाखों के पैकेज वाले जॉब ऑफर होते हैं।
BTech Chemical Engineering की डिमांड विदेश में काफी ज्यादा है। कैमिकल इंजीनियर्स को आसानी से लाखों के पैकेज पर जॉब ऑफर होता है।
BTech डेटा साइंस एक बेहतरीन इंजीनियरिंग ब्रांच है। देश के टॉप IITs, NITs और IIITs में यह कोर्स कराया जाता है।
BTech Aerospace Engineering के बाद ज्यादातर मल्टी नेशनल कंपनियों में ही जॉब पाने का मौका होता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स