Sep 19, 2024
देश के इस एथलीट का हौसला देख पीएम मोदी भी खुशी से गदगद हो गए। टीवी-अखबार से लेकर पॉडकास्ट तक नवदीप सिंह का जलवा है।
Credit: TNN
पेरिस पैरालंपिक से पहले जो नाम गुमनाम था, आज वही सोशल मीडिया सेंसेशन बना हुआ है।
Credit: TNN
गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी, लेकिन इस एथलीट का सफर बेहद मुश्किलों से भरा रहा है।
Credit: TNN
इससे पहले यानी 2020 में टोक्यो पैरालंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले नवदीप का लक्ष्य इस बार केवल गोल्ड था।
Credit: TNN
इस एथलीट को अपनी छोटी हाइट (बौनेपन) के लिए ताना मारा जाता था। गौरतलब है कि एक समय के बाद यह बातें आपको परेशान कर सकती है, लेकिन इरादे पर्वत की तरह मजबूत थे।
Credit: TNN
इन तमाम चुनौतियों से परेशान होकर एक समय ऐसा था जब वो 'आत्महत्या' करने के बारे में सोचने लगे थे। लेकिन उन्होंने हर ताने को मोटिवेशन में बदल कर रख दिया।
Credit: TNN
एक सच्चा किस्सा पढ़िए - नवदीप ने थ्रो के बाद अपने कोच से पूछा था कि कितना दूर तक थ्रो हुआ, जब उनके कोच ने आंसर किया, तो नवदीप ने बड़े ही मस्त मौला अंदाज में कहा 'खाओ मां कसम'?
Credit: TNN
यह जीत नवदीप के लिए उनके जीवन की सबसे बड़ी सफलता है। उनकी यह जीत हर खिलाड़ी के साथ छात्रों के लिए भी बहुत बड़ी प्रेरणा है।
Credit: TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स