Oct 20, 2023
हर माता पिता अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं और अच्छे स्कूल पढ़ाना चाहते हैं।
Credit: istock
हालांकि कई बार पैसों की तंगी के चलते पैरेंट्स का सपना अधूरा रह जाता है।
Credit: istock
लेकिन यहां हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे जहां पढ़ाई बिल्कुल मुफ्त है।
Credit: istock
जी हां यहां स्कूल के साथ प्राइवेट कॉलेज व संस्थानों में बच्चों को शिक्षा मुफ्त में दी जाती है।
Credit: istock
इतनी ही नहीं बड़े से बड़े स्कूलों में छात्रों से किसी प्रकार की कोई फीस नहीं ली जाती है।
Credit: istock
बता दें यहां हम बात कर रहे हैं स्वीडन की।
Credit: istock
स्वीडन एकमात्र ऐसा दश है जहां हायर एजुकेशन बिल्कुल फ्री है। हालांकि यह सुविधा केवल स्वीडन के स्थाई निवासियों के लिए है।
Credit: istock
इस देश की खास बात यह है कि अन्य देशों की मुकाबले यहां स्कूल व कॉलेजों में ट्यूशन फीस काफी कम है।
Credit: istock
इसके अलावा जर्मनी में भी छात्रों को शिक्षा बिल्कुल मुफ्त दी जाती है। एक रिपोर्ट की मानें तो जर्मनी के करीब 300 सरकारी विश्वविद्यालय हैं, जो 1000 से अधिक स्टडी प्रोग्राम मुफ्त चलाते हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More