Oct 20, 2023

दुनिया का इकलौता देश जहां फ्री है पढ़ाई, स्कूल-कॉलेजो में नहीं देना पड़ता फीस

Aditya Singh

अच्छी शिक्षा

हर माता पिता अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं और अच्छे स्कूल पढ़ाना चाहते हैं।

Credit: istock

SA vs BAN LIVE SCORE

सपना रह जाता है अधूरा

हालांकि कई बार पैसों की तंगी के चलते पैरेंट्स का सपना अधूरा रह जाता है।

Credit: istock

Happy dussehra Slogans

इस देश में है एजुकेशन फ्री

लेकिन यहां हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे जहां पढ़ाई बिल्कुल मुफ्त है।

Credit: istock

छात्रों को दी जाती है मुफ्त शिक्षा

जी हां यहां स्कूल के साथ प्राइवेट कॉलेज व संस्थानों में बच्चों को शिक्षा मुफ्त में दी जाती है।

Credit: istock

बड़े स्कूलों में भी नहीं कोई फीस

इतनी ही नहीं बड़े से बड़े स्कूलों में छात्रों से किसी प्रकार की कोई फीस नहीं ली जाती है।

Credit: istock

क्या है इस देश का नाम

बता दें यहां हम बात कर रहे हैं स्वीडन की।

Credit: istock

हायर एजुकेशन भी फ्री

स्वीडन एकमात्र ऐसा दश है जहां हायर एजुकेशन बिल्कुल फ्री है। हालांकि यह सुविधा केवल स्वीडन के स्थाई निवासियों के लिए है।

Credit: istock

बाहरी देश के छात्र भी ले सकते हैं एडमिशन

इस देश की खास बात यह है कि अन्य देशों की मुकाबले यहां स्कूल व कॉलेजों में ट्यूशन फीस काफी कम है।

Credit: istock

इस देश में भी फ्री एजुकेशन

इसके अलावा जर्मनी में भी छात्रों को शिक्षा बिल्कुल मुफ्त दी जाती है। एक रिपोर्ट की मानें तो जर्मनी के करीब 300 सरकारी विश्वविद्यालय हैं, जो 1000 से अधिक स्टडी प्रोग्राम मुफ्त चलाते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: लंदन के जिस कॉलेज से पढ़ी हैं दिया कुमारी, जानें कितनी है उसकी फीस