Dec 22, 2023
पता हो कि हाल ही में यूपीएससी सिविल सर्विसेज मेंस परीक्षा 2023 का इंटरव्यू शिड्यूल जारी किया गया है।
Credit: canva
जिन उम्मीदवारों ने मेंस परीक्षा पास कर ली है, उन्हें अब इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होना होगा, जो कि बहुत अहम चरण है।
Credit: canva
इंटरव्यू चाहे UPSC का हो या किसी अन्य परीक्षा का, यहां सवाल पूछे जाने की एक संभावित ट्रिक होती है।
Credit: canva
हो सकता है आपने भी प्रतियोगी परीक्षा का इंटरव्यू दिया हो, या फिर देने वाले हों, ऐसे में यह जानकारी आपके काम आ सकती है।
Credit: canva
पहली बात तो यह कि यूपीएससी आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल थोड़े ट्रिकी हो सकते हैं।
Credit: canva
आईएएस इंटरव्यू में सवाल कई कारणों से किया जाता है, जिनमें से एक प्रेजेंस ऑफ माइंड देखना है।
Credit: canva
गौरतलब है कि यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का इंटरव्यू देश के सबसे कठिन इंटरव्यू में से एक है।
Credit: canva
इंटरव्यू में कहां व कैसे सवाल किए जाएंगे यह प्री के दौरान आपके द्वारा भरे गए डीएएफ फॉर्म पर निर्भर करता है।
Credit: canva
डीएएफ दो बार भरना होता है, जिसे डीएएफ 1 और डीएएफ 2 नाम से जाना जाता है। डीएएफ 1 में डाली गई जानकारी इंटरव्यू पैनल व इंटरव्यू बोर्ड अध्यक्ष के पास होती है।
Credit: canva
डीएएफ 1 में आप जो भी जानकारी देते हैं, उसी से जुड़े सवालों को गहराई से पूछा जाता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स