UPSC इंटरव्यू में कहां से आते हैं सवाल, जरूर जान लें

नीलाक्ष सिंह

Dec 22, 2023

यूपीएससी सिविल सर्विसेज मेंस

पता हो कि हाल ही में यूपीएससी सिविल सर्विसेज मेंस परीक्षा 2023 का इंटरव्यू शिड्यूल जारी किया गया है।

Credit: canva

इस कोर्स से बनें 12वीं के बाद टीचर

यूपीएससी मेंस इंटरव्यू

जिन उम्मीदवारों ने मेंस परीक्षा पास कर ली है, उन्हें अब इंटरव्यू राउंड के लिए उपस्थित होना होगा, जो कि बहुत अहम चरण है।

Credit: canva

आईएएस इंटरव्यू

इंटरव्यू चाहे UPSC का हो या किसी अन्य परीक्षा का, यहां सवाल पूछे जाने की एक संभावित ट्रिक होती है।

Credit: canva

इंटरव्यू के सवाल

हो सकता है आपने भी प्रतियोगी परीक्षा का इंटरव्यू दिया हो, या फिर देने वाले हों, ऐसे में यह जानकारी आपके काम आ सकती है।

Credit: canva

यूपीएससी इंटरव्यू में होते हैं ट्रिकी सवाल

पहली बात तो यह कि यूपीएससी आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल थोड़े ट्रिकी हो सकते हैं।

Credit: canva

प्रेजेंस ऑफ माइंड

आईएएस इंटरव्यू में सवाल कई कारणों से किया जाता है, जिनमें से एक प्रेजेंस ऑफ माइंड देखना है।

Credit: canva

यूपीएससी सबसे कठिन इंटरव्यू में से एक

गौरतलब है कि यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का इंटरव्यू देश के सबसे कठिन इंटरव्यू में से एक है।

Credit: canva

यूपीएससी के सवाल

इंटरव्यू में ​कहां व कैसे सवाल किए जाएंगे यह प्री के दौरान आपके द्वारा भरे गए डीएएफ फॉर्म पर निर्भर करता है।

Credit: canva

यूपीएससी डीएएफ

डीएएफ दो बार भरना होता है, जिसे डीएएफ 1 और डीएएफ 2 नाम से जाना जाता है। डीएएफ 1 में डाली गई जानकारी इंटरव्यू पैनल व इंटरव्यू बोर्ड अध्यक्ष के पास होती है।

Credit: canva

​डीएएफ 1 से जुड़े सवाल

डीएएफ 1 में आप जो भी जानकारी देते ​हैं, उसी से जुड़े सवालों को गहराई से पूछा जाता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कैसे होता है IAS अधिकारियों का प्रमोशन, जानें डीएम बनने में कितना समय लगता है

ऐसी और स्टोरीज देखें