भारत में कहां है दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी पार्क, SPACE से भी दिखेगा

Neelaksh Singh

Jun 29, 2024

सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क

सवाल है दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी पार्क भारत में कहां बन रहा है। इसे आप रिन्यूएबल एनर्जी पार्क भी कहते हैं।

Credit: canva

13 साल में अनाथ, फिर ऐसे पास की UPSC

स्पेस से भी देखा जा सकेगा

यह अभी बन रहा है, लेकिन आप खुद अनुमान लगा लीजिए कि यह कितना बड़ा होने वाला है कि इसे SPACE से भी देखा जा सकेगा।

Credit: canva

10वीं पास के लिए सबसे बढ़िया नौकरी

कितना बड़ा है ग्रीन एनर्जी पार्क

यह ग्रीन एनर्जी पार्क इतना बड़ा बन रहा है कि इसमें पेरिस जैसे पांच शहर बसाए जा सकते हैं।

Credit: canva

कहां बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी पार्क

हम बात कर रहे हैं अदाणी ग्रुप के सोलर पावर प्लांट की, जो कि गुजरात के कच्छ जिले में बन रहा है।

Credit: canva

81 बिलियन यूनिट बनेगी बिजली

अनुमान है कि 81 बिलियन यूनिट तक बिजली पैदा कर सकेगा, जो पूरे देश को बिजली देने के बराबर है।

Credit: canva

कितना बड़ा है दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी पार्क

726 स्क्वॉयर किमी

Credit: canva

कोयले से बिजली उत्पादन को किया जाएगा ​कम

ऐसा करने से कोयले से बिजली उत्पादन को कम किया जाएगा।

Credit: canva

कितनी एनर्जी होगी जरनेट

प्लांट शुरू होने के बाद 30 गीगावॉट तक की एनर्जी जरनेट की जा सकेगी।

Credit: canva

भारत सरकार का लक्ष्य

भारत सरकार ने 2030 तक 500 गीगावॉट तक की एनर्जी जनरेट करने का प्लान बनाया है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दो पिता दो पुत्र आम तोड़ने गए, प्रत्येक ने 12-12 आम तोड़े तो कुल कितने आम तोड़े

ऐसी और स्टोरीज देखें