दो पिता दो पुत्र आम तोड़ने गए, प्रत्येक ने 12-12 आम तोड़े तो कुल कितने आम तोड़े

Neelaksh Singh

Jun 29, 2024

मजेदार सवाल

यह बेहद मजेदार सवाल है, इसका आंसर करने में लोग छोटी सी गलती कर देते हैं। आप सोच समझ कर आंसर करिएगा।

Credit: canva

13 साल में अनाथ, फिर ऐसे पास की UPSC

आईक्यू टेस्ट

सवाल आसान है, जल्दी आंसर करिएगा क्योंकि आईक्यू चेक करने वाले सवालों में ज्यादा समय नहीं लिया जा सकता है।

Credit: canva

12वीं पास हैं, चाहिए सरकारी नौकरी, तो करें य​ह​ काम

आईक्यू टेस्ट से फायदा

आईक्यू वाले सवालों की प्रैक्टिस से यह जानकारी मिल सकती है कि आप दूसरों की तुलना में कठिनाइयों से कैसे निपटते हैं।

Credit: canva

इंटरनेट पर वायरल सवाल

इंटरनेट पर इस सवाल को खूब पसंद किया जा रहा है, ज्यादातर लोग इस सवाल का जवाब 24 बता रहे हैं जबकि यह गलत है।

Credit: canva

बिना सोचे न दें आंसर

आईक्यू वाले सवालों की खासियत होती है कि यह जैसे दिखते हैं वैसे होते नहीं है, इसलिए आंसर देने से पहले थोड़ा सोच लेना चाहिए।

Credit: canva

10 सेकंड का है चैलेंज

आज के बाद आप भी दूसरों से इस तरह के सवाल पूछ पाएंगे, और 10 सेकंड का समय देकर उनका आईक्यू चेक कर सकते हैं।

Credit: canva

अगले पेज पर देखें आंसर

अगर पक्का नहीं है कि आसंर क्या है तो अगले पेज पर अपने आंसर का मिलान करें और जानें कैसे आया यह आंसर

Credit: canva

आंसर

36

Credit: canva

कैसे आया 36

दो पिता दो पुत्र आम तोड़ने गए, यानी कुल तीन लोग थे, जिनमें एक दादा, एक बेटा और एक पोता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ऐसा कौन सा फल है जिसे काटने पर सब्जी बन जाती है, IQ तेज है तो बताइये

ऐसी और स्टोरीज देखें