Dec 6, 2023

​LBSNAA में IAS तो जानें कहां होती है IPS ऑफिसर की ट्रेनिंग​

अंकिता पांडे

​ये तो हम सभी जानते हैं कि एक IAS की ट्रेनिंग LBSNAA में होती है।​

Credit: Instagram

MPSOS Admit Card 2023

​​IPS ऑफिसर की ट्रेनिंग​

​क्या आप जानते हैं कि IPS ऑफिसर को कहां ट्रेनिंग दी जाती है?​

Credit: Instagram

​​LBSNAA में ट्रेनिंग ​

​बता दें कि यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने वाले सभी कैंडिडेट्स को शुरुआत में LBSNAA में ट्रेनिंग दी जाती है।​

Credit: Instagram

​​3 महीने का फाउंडेशन कोर्स​

​मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में 3 महीने का फाउंडेशन कोर्स होता है।​

Credit: Instagram

​​ट्रेनिंग का अगला पड़ाव​

​फिर ट्रेनी IAS ऑफिसर LBSNAA में रह जाते हैं। जबकि, ट्रेनी IPS ऑफिसर अगले पड़ाव के लिए बढ़ जाते हैं।​

Credit: Instagram

​​SVPNPA​

​आईपीएस ऑफिसर की आगे की ट्रेनिंग हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी (SVPNPA) में होती है। ​

Credit: Instagram

​​प्रैक्टिकल ट्रेनिंग ​

​SVPNPA में 11 महीनों की ट्रेनिंग खत्म करने के बाद आईपीएस ऑफिसर को 6 महीने की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है। ​

Credit: Instagram

​​बेसिक ट्रेनिंग​

​प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के बाद आईपीएस ऑफिसर फिर से SVPNPA आते हैं और यहां 6 महीने उन्हें बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है।​

Credit: Instagram

​​2 साल 2 महीने की ट्रेनिंग​

​आईपीएस ऑफिसर को पोस्टिंग से पहले 2 साल 2 महीने की ट्रेनिंग पूरी करनी ही होती है।​

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​IAS का पुराना नाम क्या था, जानें कौन थे देश के पहले IAS अधिकारी​

ऐसी और स्टोरीज देखें