Jul 11, 2024
मुगलों ने 1526 से लेकर 1857 तक भारत में शासन किया, आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर थे।
Credit: canva
लेकिन कभी सोचा है कि ये मुगल शाासक किस देश से भारत आए थे, यह कहां से जुड़े हैं।
Credit: canva
यह तो हमें पता है कि भारत में पहला मुगल शासक बाबर था, जिसके कई पुत्र थे लेकिन उसने अपने बड़े बेटे हुमायूं को तख्त सौंपा।
Credit: canva
भारत आने से पहले बाबर ने अपने पैतृक स्थान फरगना (तुर्किस्तान) को जीता था, लेकिन कुछ ही समय में वो उस जगह को हार गया।
Credit: canva
वो दौर बाबर की जिंदगी का सबसे कठिन दौर था, मुश्किल से जीवन यापन चल रहा था।
Credit: canva
उसी दौर में उसके सारे दुश्मन आपस में दुश्मनी निभा रहे थे, जिसका फायदा बाबर ने उठाया।
Credit: canva
बाबर ने अपने वफादारों की मदद से 1502 में अफगानिस्तान के काबुल को जीत लिया।
Credit: canva
इसके बाद दोबारा अपना पैतृक स्थान फरगना व समरकंद को भी जीत लिया।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स