भारत में कहां से आए थे मुगल, जानकर हैरान हो जाएंगे

Neelaksh Singh

Jul 11, 2024

मुगल शासन भारत में

मुगलों ने 1526 से लेकर 1857 तक भारत में शासन किया, आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर थे।

Credit: canva

12वीं पास के लिए सबसे बढ़िया नौकरी

किस देश से आए थे मुगल?

लेकिन कभी सोचा है कि ये मुगल शाासक किस देश से भारत आए थे, यह कहां से जुड़े हैं।

Credit: canva

13 साल में अनाथ, फिर ऐसे पास की UPSC

पहला मुगल शासक

यह तो हमें पता है कि भारत में पहला मुगल शासक बाबर था, जिसके कई पुत्र थे लेकिन उसने अपने बड़े बेटे हुमायूं को तख्त सौंपा।

Credit: canva

तुर्किस्तान से था बाबर

भारत आने से पहले बाबर ने अपने पैतृक स्थान फरगना (तुर्किस्तान) को जीता था, लेकिन कुछ ही समय में वो उस जगह को हार गया।

Credit: canva

बाबर की जिंदगी का सबसे कठिन दौर

वो दौर बाबर की जिंदगी का सबसे कठिन दौर था, मुश्किल से जीवन यापन चल रहा था।

Credit: canva

बाबर ने उठाया समय का फायदा

उसी दौर में उसके सारे दुश्मन आपस में दुश्मनी निभा रहे थे, जिसका फायदा बाबर ने उठाया।

Credit: canva

भारत से पहले जीता काबुल

बाबर ने अपने वफादारों की मदद से 1502 में अफगानिस्तान के काबुल को जीत लिया।

Credit: canva

काबुल के बाद फरगना जीता

इसके बाद दोबारा अपना पैतृक स्थान फरगना व समरकंद को भी जीत लिया।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फ्लाइट के अंदर एयर होस्टेस के लिए क्यों होता है सीक्रेट रूम, नहीं जानते होंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें