फ्लाइट के अंदर एयर होस्टेस के लिए क्यों होता है सीक्रेट रूम, नहीं जानते होंगे

Aditya Singh

Jul 11, 2024

​एयर होस्टेस​

हवाई जहाज के अंदर एंट्री करते ही सबसे पहले आपको एयर होस्टेस मिलती होंगी।

Credit: Istock

CA Inter, Final Result

​यात्रियों का रखते हैं ध्यान​

एयर होस्टेस यात्रियों का ध्यान रखने से लेकर यात्रा के दौरन हर तरह की मदद करती हैं।

Credit: Istock

RPSC Recruitment 2024

​फ्लाइट में एयर होस्टेस के लिए क्यों होता है सीक्रेट रूम​

लेकिन आपको शायद ही पता होगा कि फ्लाइट के अंदर एयर होस्टेस के लिए एक सीक्रेट रूम होता है।

Credit: Istock

​एयरलाइंस कंपनी को होती है जानकारी​

इस बात की जानकारी सिर्फ एयरलाइन कंपनी और उनके स्टाफ को ही होता है।

Credit: Istock

You may also like

बस एक आदत बदल डालो सफलता चूमेगी कदम, फिज...
दिमाग का परखच्चे उड़ाने वाली पहेलियां, ए...

​क्यों बनाया जाता है​

Credit: Istock

​इसलिए बनाया जाता है​

बता दें सुबह जल्दी या देर रात की उड़ानों के दौरान या लगातार 14-14 घंटे की शिफ्ट के बाद वह यहां आराम करती हैं।

Credit: Istock

​कहां होता है ये सीक्रेट रूम​

फ्लाइट के पिछले हिस्से में एक गुप्त दरवाजा होता है, यह सीक्रेट रूम का दरवाजा होता है। इस कमरे में बिस्तर और पर्दे लगे होते हैं।

Credit: Istock

​एयर होस्टेस के रेस्ट करने के लिए​

यह एयर होस्टेस व केबिन क्रू के रेस्ट व तैयार होने के लिए बनाया जाता है।

Credit: Istock

​एय होस्टेस के लिए क्वालिफिकेशन​

बता दें एयर होस्टेस बनने के लिए अभ्यर्थी फिजिक्स केमिस्ट्री के साथ 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा एविएशन प्रोग्राम में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।




Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बस एक आदत बदल डालो सफलता चूमेगी कदम, फिजिक्स वाला ने बताया सक्सेस मंत्र

ऐसी और स्टोरीज देखें