भारत की पहली ट्रेन कब चली थी, कितनी दूरी का था सफर

Neelaksh Singh

Sep 25, 2024

भारतीय रेलवे का इतिहास

भारतीय रेलवे का इतिहास 170 साल से भी पुराना है, लेकिन क्या आप जानते हैं bharat me pehli train kab chali

Credit: Canva-and-Meta-AI

दिमाग वालों के लिए सवाल

भारत में सबसे पहली ट्रेन कब चली थी

भारत में पहली ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को चली थी, इसके बाद 1890 में भारतीय रेलवे अधिनियम पारित किया गया। जबकि 1950 में भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण हुआ।

Credit: Canva-and-Meta-AI

फॉरेस्ट रेंजर की सैलरी

दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे विभाग

दुनिया के चौथे सबसे बड़े रेलवे विभाग यानी इंडियन रेलवे में पहली बार ट्रेन बोरीबंदर (बॉम्बे) और ठाणे के बीच चलाई गई थी।

Credit: Canva-and-Meta-AI

कितनी दूरी का था सफर

भारत में पहली बार ट्रेन केवल 34 किमी की दूरी तय करने के लिए चली थी। बता दें, सामान्य ज्ञान के लिहाज ये सारे प्वॉइंट जरूरी हैं।

Credit: Canva-and-Meta-AI

तीन इंजन से चलाई गई ट्रेन

भारत की पहली ट्रेन को साहिब, सुल्तान और सिंध नामक तीन इंजनों द्वारा संचालित किया गया था।

Credit: Canva-and-Meta-AI

कितने डिब्बे थे

भारत देश की पहली ट्रेन काफी लंबी थी, इसमें तीन इंजन के साथ 13 डिब्बों का प्रयोग किया गया था।

Credit: Canva-and-Meta-AI

कितने देर में पहुंची ट्रेन

भारत की पहली ट्रेन दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर चली, जबकि 4 बजकर 45 मिनट पर ठाणे पहुंची।

Credit: Canva-and-Meta-AI

भारतीय रेलवे से जुड़ी जरूरी फैक्ट

क्या आप जानते हैं 1832 में मद्रास में भारत में पहली रेलवे लाइन बनाने का प्रस्ताव रखा गया।

Credit: Canva-and-Meta-AI

कब बिछा पहला रेलवे ट्रैक

1835 में, मद्रास में रेड हिल्स और चिंताद्रिपेट के बीच रेलवे ट्रैक बनाया गया।

Credit: Canva-and-Meta-AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारत के किस राज्य को चीनी का कटोरा कहते हैं? टॉपर्स को भी नहीं पता होगा जवाब​

ऐसी और स्टोरीज देखें