Dec 13, 2023
आपने देखा होगा कई बार इंग्लिश के बहुत से अक्षर साइलेंट रहते हैं, लेकिन ऐसा क्यों होता है, इसके पीछे की ट्रिक क्या है? चलिए जानते हैं।
Credit: canva
किसी अक्षर (B) का उच्चारण कब साइलेंट होना चाहिए कब नहीं, आज यहां आसान उदाहरण से समझेंगे।
Credit: canva
पहले तो यह जान लें, किसी अक्षर के साइलेंट होने के पीछे एक ट्रिक होती है, जो हमें पता नहीं होती, इसलिए हम गलत उच्चारण कर जाते हैं।
Credit: canva
जब कोई हमें गलत उच्चारण के लिए टोकता है तो वो पल कुछ लोगों के लिए शर्म महसूस कराने जैसा हो सकता है।
Credit: canva
अगर किसी वर्ल्ड में B इंग्लिश अक्षर M के बाद आता है, तो ऐसी जगह पर B साइलेंट हो जाता है।
Credit: canva
ऐसे कौन से शब्द हैं जिनमें B इंग्लिश अक्षर M के बाद आता है - bomb, climb, comb, crumb, dumb, lamb, limb, numb, plumb, thumb, tomb
Credit: canva
आप bomb को बॉम्ब नहीं बल्कि बॉम, comb को कॉम्ब नहीं बल्कि कॉम, climb को क्लाइंब नहीं बल्कि क्लाइम, plumb को प्लम्ब को नहीं बल्कि प्लम पढ़ेंगे।
Credit: canva
इसी तरह T से पहले यदि B आया हो, तो ऐसे शब्द को बोलते समय भी B साइलेंट रहता है। जैसे Doubt (डाउट), Debt (डेट)।
Credit: canva
अगर आप जानना चाहते हैं C को 'क' या 'स' कब पढ़ते हैं? तो इस लिंक पर क्लिक करें।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स