ऐसी दुकान जहां पैसे और समान दोनों देते हैं, और खरीदते कुछ भी नहीं

नीलाक्ष सिंह

Dec 13, 2023

बुद्धिमान ही दे पाएगा जवाब

इस IQ Test को आप कितनी देर में सॉल्व कर सकते हैं। कोई बुद्धिमान ही चंद सेकंड में जवाब दे सकता है।

Credit: canva

Christmas Day School Holiday

दुकान पर जरूर गए होंगे आप

आपने ढेरो शॉपिंग की होगी, लगभग हर दिन हम दुकान पर जाकर कुछ न कुछ खरीदते रहते ​हैं।

Credit: canva

पैसे भी देते हैं और अपनी चीज भी

लेकिन कभी गौर किया है, कि ऐसी कौन सी दुकान पर जाते हैं जहां बिना कुछ लिए पैसे देकर चले आते ​हैं, और अपनी चीज भी छोड़कर आते हैं।

Credit: canva

दो सेकंड का है खेल

इस सवाल को खूब पसंद किया जा रहा है, अगर आप भी IQ Puzzle में रुचि रखते हैं तो आपके लिए यह दो सेकंड का खेल है।

Credit: canva

कॉमन है दुकान

यह एक कॉमन दुकान है, जो लगभग हर मोहल्ले यहां तक की ज्यादातर गली में भी मिल सकती है।

Credit: canva

हिंट

हिंट के तौर पर सिर्फ इतना ही बता सकते हैं कि आदमी हो या महिला दोनों ही इस दुकान पर जाते हैं।

Credit: canva

शेयर करें

हिंट देखने के बाद हो सकता है अब आपको इस सवाल का जवाब मिल गया हो, अगर पसंद आया हो इसे व्हाट्सअप करना न भूलें।

Credit: canva

आंसर

नाई की दुकान

Credit: canva

कैसे

नाई की दुकान ऐसी दुकान है जहां आप पैसे भी देते हैं, अपने बाल भी छोड़कर आते हैं और कुछ खरीदते भी नही है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लंदन में पढ़ी हैं राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी, बता चुकी हैं श्रीराम का वंशज

ऐसी और स्टोरीज देखें