पहली बार कब और कहां से चली थी देश की पहली वंदे भारत

Neelaksh Singh

Jun 4, 2024

Vande Bharat की स्पीड

15 फरवरी 2019 को, सेमी हाई स्पीड ट्रेन 'Vande Bharat' को पहली बार में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की औसत गति से चलाया गया था।

Credit: TNN-Graphic

कहां से कहां तक चली Vande Bharat

दिल्ली से वाराणसी के बीच इस ट्रेन को चलाया गया था, इस ट्रेन ने मात्र आठ घंटे में दिल्ली से वाराणसी की दूरी तय कर ली थी जबकि प्रयागराज तक मात्र 6.8 घंटे लगे थे।

Credit: TNN-Graphic

कब से शुरू हुआ नियमित संचालन

इसका नियमित संचालन 17 फरवरी 2019 से किया गया, यानी 2024 में इस ट्रेन के संचालन को पांच साल पूरे हो गए हैं।

Credit: TNN-Graphic

Vande Bharat की खासियत

Vande Bharat देश की एकमात्र ट्रेन है जिसकी उत्तर मध्य रेलवे में औसत स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ऊपर है।

Credit: TNN-Graphic

Vande Bharat की खबर

वंदे भारत एक्सप्रेस अधिकतम 160 किमी/घंटा की गति तक चल सकती है।

Credit: TNN-Graphic

देश में कितनी हैं Vande Bharat.

देश में 41* वंदे भारत चल रही है। वाराणसी-नई दिल्ली के बीच दूसरी वंदे भारत भी शुरू हो चुकी है।

Credit: TNN-Graphic

वंदे भारत में आटोमेटिक डोर

Vande Bharat में पूरी तरह से आटोमेटिक डोर लगे हैं, साथ ही यह पूरी एसी गाड़ी है। हालांकि अभी चेकर कार की उपलब्धता है लेकिन जल्द ही स्लीपर कोच भी आएंगे।

Credit: TNN-Graphic

वंदे भारत में 180 डिग्री घूमने वाली कुर्सी

Vande Bharat में दो सीटिंग विकल्प हैं - इकोनॉमी और एग्जीक्यूटिव क्लास। कमाल की खासियत यह है कि एग्जीक्यूटिव क्लास में घूमने वाली कुर्सी है जो 180 डिग्री घूम सकती है।

Credit: TNN-Graphic

वंदे भारत में खाना

सेमी-हाई स्पीड ट्रेन Vande Bharat में खाना भी मिलता है, जिसका पैसा टिकट में शामिल होता है। इस ट्रेन में यात्रा की दूरी के अनुसार, चाय नाश्ता और खाना मिलता है।

Credit: TNN-Graphic

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 31 साल के इस युवा ने BJP-Congress को पिलाया पानी, जानें कितने पढ़े लिखे हैं राजकुमार

ऐसी और स्टोरीज देखें