Jun 4, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजस्थान की सियासत में युवा चेहरों ने तहलका मचाया है।
Credit: Facebook
बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के उम्मीदवार राजकुमार रोत बड़ी जीत दर्ज करने जा रहे हैं।
राजकुमार रोत फिलहाल चौरासी विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने 47 हजार वोटों से जीत हासिल की थी।
राजकुमार रोत साल 2018 विधानसभा चुनाव में सबसे युवा विधायक चुने गए थे। उस वक्त उनकी उम्र 26 साल थी।
राजकुमार रोत का जन्म 26 मई 1992 को डूंगरपुर जिले के खाखर खुणया गांव में हुआ था।
राजकुमार जोत टीचर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
वो एक गरीब परिवार में पले-बढ़े. उनके पिता का नाम शंकर लाल और माता का नाम पार्वती है।
राजकुमार के सिर से बचपन में ही पिता का साया उठ गया था। उन्होंने ग्रेजुएशन, बीएड की डिग्री डूंगरपुर कॉलेज से हासिल की।
राजकुमार जोत ने छात्र राजनीति से सियासत में एक्टिव हुए। शुरुआत से ही वो अपने अधिकारों के लिए लड़ते थे।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स