Feb 18, 2024
Credit: Canva
आइंस्टीन 20वीं सदी के सबसे प्रसिद्ध और प्रभावशाली फिजिसिस्ट में से एक थे।
आइंस्टीन को उनके अविष्कारों के लिए नोबल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
आइंस्टीन का दिमाग औरों से बहुत अलग और तेज था। उनका IQ सबसे तेज माना जाता था।
आइंस्टीन का दिमाग इतना खास था कि मृत्यु के बाद उनके दिमाग को संभाल कर रखा गया।
आइंस्टीन के दिमाग पर कई तरह के शोध भी किए गए। मगर आज तक उनके दिमाग को पूरी तरह कोई नहीं पढ़ पाया।
आइंस्टीन का IQ 160 के आस-पास था। हालांकि, उनके आईक्यू टेस्ट का कोई सबूत मौजूद नहीं है।
बता दें कि अगर किसी का IQ स्कोर 130 से ज्यादा है, तो उसके दिमाग को काफी सुपीरियर माना जाता है।
पूरी दुनिया की सिर्फ 2.1% जनसंख्या का ही IQ स्कोर 130 से ज्यादा है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स