Jul 18, 2024

पढ़ाई में हैं कमजोर गांठ बांध लें फिजिक्स वाला की ये बात, हो जाएंगे तेज

Aditya Singh

अगर आप भी पढ़ाई में कमजोर हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है।

Credit: Social-Media

Delhi Metro Recruitment 2024

फिजिक्स वाला ने किया जिक्र

हाल ही में फिजिक्स वाला यानी अलख पांडे सर ने अपने एक वीडियो में इसका जिक्र किया है।

Credit: Social-Media

एबिलिटी व कैपेबिलिटी खुद डिसाइड

उन्होंने कहा कि इंसान अपनी एबिलिटी और अपनी कैपेबिलिटी खुद ही डिसाइड करता है।

Credit: Social-Media

चेंज हैबिट्स, शेड्यूल

फिजिक्स वाला ने कहा कि आप सभी सेल्फ अवेयर हैं। वी कैन चेंज अवर हैबिट्स, शेड्यूल।

Credit: Social-Media

आप कमजोर हैं

सबसे पहले आप अपने अंदर से ये निकाल दें कि आप कमजोर हैं।

Credit: Social-Media

मोटिवेशनल कोट्स और वीडियोज

बता दें फिजिक्स वाला अक्सर अपने मोटिविशन कोट्स और वीडियोज को लेकर चर्चा में रहते हैं।

Credit: Social-Media

ध्यान से सुनते हैं फिजिक्स वाला की बातें

फिजिक्स वाला की बातों को बच्चे ना केवल ध्यान से सुनते हैं बल्कि उसे अपने जीवन में भी लागू करते हैं।

Credit: Social-Media

पढ़ाई के टिप्स

वह आए दिन बच्चों को टाइम टेबल बनाने से लेकर पढ़ाई के शानदार टिप्स बताते हुए नजर आते हैं।

Credit: Social-Media

गांठ बांध लें ये बात

ऐसे में यदि आपको भी लगता है कि मैं पढ़ने में कमजोर हूं तो इन बातों को गांठ बांध लें।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस देश में होते हैं सबसे ज्यादा तलाक, चौंकाने वाले आंकड़े, जानें भारत का नंबर

ऐसी और स्टोरीज देखें