Jul 18, 2024

इस देश में होते हैं सबसे ज्यादा तलाक, चौंकाने वाले आंकड़े, जानें भारत का नंबर

Ravi Mallick

जीके के सवाल

प्रतियोगिता परीक्षाओं में जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सेक्शन में जनसंख्या और तलाक दर पर भी एंगल से सवाल पूछे जाते हैं।

Credit: istock

जरूरी सवाल

सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए तलाक से जुड़े मामले पर जरूरी सवाल के जवाब आगे की स्लाइड में देख सकते हैं।

Credit: istock

सबसे ज्यादा तलाक के मामले

तलाक के मामले में चौंकाने वाले आंकड़े पुर्तगाल के हैं। यहां तलाक लेने की दर 94 प्रतिशत है।

Credit: istock

दूसरे नंबर पर यह देश

तलाक के मामले में दूसरे नंबर पर स्पेन आता है। वहां पर तलाक की दर 84 प्रतिशत है।

Credit: istock

ज्यादा तलाक दर

तलाक दर के मामले में तीसरे नंबर पर लक्जमबर्ग आता है। इसके अलावा रूस में 73 %, यूक्रेन में 70 % और क्यूबा में 55 % तलाक दर है।

Credit: istock

रिश्ता निभाने में भारत

रिश्ता निभाने के मामले में भारत का नाम सबसे अच्छे देशों में शामिल है।

Credit: istock

भारत में तलाक दर

भारत में तलाक दर महज 1 फीसदी है। यह सभी देशों की लिस्ट में सबसे पीछे है।

Credit: istock

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स

विश्व भर में तलाक दर पर World of Statistics ने रिपोर्ट साझा की थी।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत के 3 बेस्ट सरकारी स्कूल, हर पैरेंट्स चाहते हैं बच्चे का एडमिशन

ऐसी और स्टोरीज देखें