Jul 18, 2024
प्रतियोगिता परीक्षाओं में जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सेक्शन में जनसंख्या और तलाक दर पर भी एंगल से सवाल पूछे जाते हैं।
Credit: istock
सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए तलाक से जुड़े मामले पर जरूरी सवाल के जवाब आगे की स्लाइड में देख सकते हैं।
तलाक के मामले में चौंकाने वाले आंकड़े पुर्तगाल के हैं। यहां तलाक लेने की दर 94 प्रतिशत है।
तलाक के मामले में दूसरे नंबर पर स्पेन आता है। वहां पर तलाक की दर 84 प्रतिशत है।
तलाक दर के मामले में तीसरे नंबर पर लक्जमबर्ग आता है। इसके अलावा रूस में 73 %, यूक्रेन में 70 % और क्यूबा में 55 % तलाक दर है।
रिश्ता निभाने के मामले में भारत का नाम सबसे अच्छे देशों में शामिल है।
भारत में तलाक दर महज 1 फीसदी है। यह सभी देशों की लिस्ट में सबसे पीछे है।
विश्व भर में तलाक दर पर World of Statistics ने रिपोर्ट साझा की थी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स