चीज आपकी इस्तेमाल दूसरे करते हैं, दम है तो बताइये क्या है वो

Neelaksh Singh

Mar 9, 2024

दिमाग हिला देने वाला सवाल

ज्यादातर लोग सोचने पर मजबूर हैं कि ऐसी क्या चीज है जो हमारी है लेकिन हमसे ज्यादा दूसरे इस्तेमाल करते हैं।

Credit: canva

35 बार फेल, फिर ऐसे बनें IAS

सिर पकड़ने पर हो जाएंगे मजबूर

सिर पकड़ने पर मजबूर हो गए लोग, लेकिन इसका आंसर नहीं मिल रहा है किसी को। क्या आपको आता है जवाब

Credit: canva

आगे मौजूद है हिंट

दिमाग का इस्तेमाल कीजिए, और बताने की कोशिश करिये। अगर नहीं आता है, तो हम आपको हिंट भी देंगे।

Credit: canva

सभी करते हैं इस्तेमाल

बता दें, आपके माता पिता, बड़े भाई बहन दोस्त यार यहां तक की पड़ोसी व रिश्तेदार भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: canva

व्यक्तिगत चीज

आपके शिक्षक भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आप बेहद कम कर पाते हैं। यह आपकी व्यक्तिगत चीज है।

Credit: canva

इंसान को है बहुत प्यारा

यहां जिस चीज के बारे में बात हो रही है वह हर इंसान को यह प्यारा होता है, चाहे वो कॉमन हो या दुर्लभ सभी इससे बहुत प्यार करते​ हैं।

Credit: canva

हिंट

ऐसा कोई परिचय नहीं है, जहां आप अपनी इस चीज का इस्तेमाल न करें, उम्मीद है अब आप आंसर तक पहुंच गए होंगे। चलिए आंसर देखें

Credit: canva

जवाब

नाम

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जेईई मेंस 2024 सेशन 1 टॉपर्स लिस्ट जारी, हासिल किए पूरे 100 पर्सेन्टाइल

ऐसी और स्टोरीज देखें