जेईई मेंस 2024 सेशन 1 टॉपर्स लिस्ट जारी, हासिल किए पूरे 100 पर्सेन्टाइल

नीलाक्ष सिंह

Mar 8, 2024

एनटीए ने जारी की टॉपर्स लिस्ट

रिजल्ट की घोषणा के साथ एनटीए ने पूरे भारत में राज्यवार और श्रेणीवार टॉपर्स की घोषणा भी कर दी।

Credit: canva

टॉपर का नाम

सत्र 1 पेपर 2 में Muthu R और Kolasani Saketh Pranav ने क्रमशः पेपर 2ए (बीआर्क) और पेपर 2बी (बीप्लानिंग) में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

Credit: canva

किस राज्य से हैं टॉपर

Muthu R तमिलनाडु से हैं, जबकि पेपर 2बी (बीप्लानिंग) के टॉपर Kolasani Saketh Pranav आंध्र प्रदेश से हैं।

Credit: canva

जेईई मेन्स पेपर 2 रिजल्ट तिथि

जेईई मेन्स पेपर 2ए (बी.आर्क.) और पेपर 2बी (बी.प्लानिंग) के लिए परीक्षा 24 जनवरी, 2024 को आयोजित की गई थी।

Credit: canva

13 भाषाओं में हुई परीक्षा

परीक्षा 13 भाषाओं (असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में आयोजित की गई थी।

Credit: canva

पंजीकृत छात्रों की संख्या

जेईई मेन 2024 पेपर 2ए के लिए कुल 68,147 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जबकि पेपर 2बी के लिए 36,672 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

Credit: canva

उपस्थित छात्रों की संख्या

कुल पंजीकृत छात्रों में से 51,570 छात्र बीआर्क पेपर के लिए उपस्थित हुए, जबकि 24,876 छात्र बीप्लानिंग पेपर के लिए बैठे।

Credit: canva

राज्य वार टॉपर की जानकारी

संबंधित अन्य जानकारी या राज्य वार टॉपर की जानकारी के लिए आप jeemain.nta.ac.in पर जा सकते हैं।

Credit: canva

अगली कौन सी है परीक्षा

बता दें, जेईई मेंस क्लियर करने के बाद जेईई एडवांस्ड की तैयारी तेज कर दें, क्योंकि एडवांस्ड में भी पास होना अनिवार्य होता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भगवान है कहाँ रे तू, मुश्किल पेपर देख छात्र ने लिखा गाना, फिर गुरू ने दिया जवाब

ऐसी और स्टोरीज देखें