Mar 8, 2024
रिजल्ट की घोषणा के साथ एनटीए ने पूरे भारत में राज्यवार और श्रेणीवार टॉपर्स की घोषणा भी कर दी।
Credit: canva
सत्र 1 पेपर 2 में Muthu R और Kolasani Saketh Pranav ने क्रमशः पेपर 2ए (बीआर्क) और पेपर 2बी (बीप्लानिंग) में 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
Credit: canva
Muthu R तमिलनाडु से हैं, जबकि पेपर 2बी (बीप्लानिंग) के टॉपर Kolasani Saketh Pranav आंध्र प्रदेश से हैं।
Credit: canva
जेईई मेन्स पेपर 2ए (बी.आर्क.) और पेपर 2बी (बी.प्लानिंग) के लिए परीक्षा 24 जनवरी, 2024 को आयोजित की गई थी।
Credit: canva
परीक्षा 13 भाषाओं (असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में आयोजित की गई थी।
Credit: canva
जेईई मेन 2024 पेपर 2ए के लिए कुल 68,147 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जबकि पेपर 2बी के लिए 36,672 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
Credit: canva
कुल पंजीकृत छात्रों में से 51,570 छात्र बीआर्क पेपर के लिए उपस्थित हुए, जबकि 24,876 छात्र बीप्लानिंग पेपर के लिए बैठे।
Credit: canva
संबंधित अन्य जानकारी या राज्य वार टॉपर की जानकारी के लिए आप jeemain.nta.ac.in पर जा सकते हैं।
Credit: canva
बता दें, जेईई मेंस क्लियर करने के बाद जेईई एडवांस्ड की तैयारी तेज कर दें, क्योंकि एडवांस्ड में भी पास होना अनिवार्य होता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स