Jul 13, 2024
कॉर्मस बैकग्राउंड से 12वीं पास ज्यादातर स्टूडेंट्स चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना देखते हैं।
Credit: Canva
हालांकि, चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी सीए (CA) बनने के लिए सालों कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
Credit: Canva
सीए एक फाइनेंशियल प्रोफेशनल होता है, जिसे अकाउंटिंग, फाइनेंशियल प्लानिंग, इन्वेस्टमेंट और टैक्स प्लानिंग आदि काम करना होता है।
Credit: Canva
बतौर सीए प्रोफेशनल आप किसी एक्सपर्ट फाइनेंशियल अडवाइजर के साथ अपने करियर की शुरआत कर सकते हैं।
Credit: Canva
भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट की सैलरी हाई पेइंग जॉब्स लिस्ट में शामिल की गई है।
Credit: Canva
सैलरी की बात करें तो एक सीए का शुरुआती वेतन लगभग 5 लाख रुपये सालाना होता है।
Credit: Canva
इस फील्ड में काम करने वाले फ्रेशर्स की सैलरी सालाना 4.5 लाख से 6 लाख रुपये तक है।
Credit: Canva
वहीं, अनुभव के साथ सीए का सैलरी पैकेज 80 लाख से 2 करोड़ रुपये तक भी हो सकता है।
Credit: Canva
ICAI की एक रिपोर्ट के अनुसार, कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से सीए को सालाना 12.65 लाख रुपये औसत सैलरी मिलती है।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More