गजब का है जीव, सिर कट जाने के हफ्तो बाद ​तक रह सकता है जिंदा

Neelaksh Singh

Jul 13, 2024

बिना सिर के जिंदा रहने वाला जीव

आप इस सवाल का जवाब देंगे कि वह जीव तुरंत उसी जगह पर मर जाएगा, लेकिन एक ऐसा भी जीव है जो हफ्तों तक जिंदा रह सकता है।

Credit: canva

दिमाग का दही करने वाली पहेली

अनोखा नहीं, आपने भी देखा होगा

यह जीव कोई अनोखा नहीं है, बल्कि हम सबने इसे देखा है, यह अक्सर घरों में किचन या बाथरूम में दिखाई दे जाते हैं।

Credit: canva

कॉकरोच

इस जीव का नाम है कॉकरोच, जिसके नाम से बहुत से लोगों को घृणा आ सकती है, लेकिन यह जीव बिना सिर के कई दिन या हफ्तों रह सकता है।

Credit: canva

बिना सिर के रह सकता है कॉकरोच

बहुत कम लोग जानते हैं इसके सिर का इसके धड़ से कोई खास लेना देना नहीं है, यही वजह से कि इसे कुछ दिन बिना सिर के गुजारने में दिक्कत नहीं होती।

Credit: canva

कॉकरोच को सांस लेने के लिए नाक की जरूरत नहीं

pestworldforkids.org के अनुसार, कॉकरोच अपने शरीर के हर हिस्से में पाए जाने वाले छोटे-छोटे छिद्रों से सांस लेते हैं।

Credit: canva

इंसान नाक व मुंह से लेते हैं सांस

कॉकरोच को सांस लेने के लिए विशेष नाक या मुं​ह की जरूरत नहीं, जबकि बाकी जीव या इंसानों में ऐसा नहीं होता है।

Credit: canva

बिना सिर के जिंदा कैसे?

अब आप सोचेंगे कि ऐसे तो कॉकरोच बिना सिर के हमेशा रह सकता है, तो जवाब है नहीं। क्योंकि खाना पानी के लिए तो मुंह का होना जरूरी है।

Credit: canva

प्यास से मरता है कॉकरोच

कुछ दिन तक जिसे भी पानी न मिले वो मर जाएगा, ऐसे में कॉकरोच भी पानी के अभाव में कुछ दिनों में प्यास से मर जाता है।

Credit: canva

यह भी जानें

यदि उन्हें जीवित रहने के लिए पानी पीने की आवश्यकता न होती, तो कॉकरोच या तिलचट्टे एक महीने तक बिना भोजन के जीवित रह सकते थे।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​पाकिस्तान की सीमा भारत के कितने राज्यों से मिलती है?​

ऐसी और स्टोरीज देखें