Aug 14, 2024
Credit: Istock
ट्रेन में सफर करने के लिए हर यात्री को कंफर्म सीट मिलना बहुत जरूरी है।
कई बार ऐसा होता है कि आपकी सीट वेटिंग में होती है और कंफर्म होने की जगह RAC हो जाती है।
स्लीपर बॉगी में RAC टिकट मिलने पर एक ही सीट दो यात्रियों को अलॉट हो जाती है।
स्लीपर बॉगी में साइड लोअर की सीटें आरएसी टिकट वालों के लिए होती हैं।
आरएसी सीट बुक होने के बाद दो यात्रियों को पूरा सफर एक सीट पर करना होता है लेकिन पैसे पूरे सीट के देने होते हैं।
लिमिटेड सीटें और यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा होने की स्थिति में ऐसा होता है।
रेलवे में RAC का फुल फॉर्म Reservation Against Cancellation होता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स