Feb 10, 2024
Credit: Canva
ज्यादातर लोगों को MBBS का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी पता होगा।
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन ये MBBS का सही फुल फॉर्म नहीं है।
MBBS का फुल फॉर्म Medicinae Baccalaureus, Baccalaureus Chirurgiae है।
मेडिसिने का मतलब मेडिसिन, बैकालॉरियस का मतलब बैचलर और चिरुर्गिया का मतलब सर्जरी होता है।
मेडिकल में एमबीबीएस के इसी फुल फॉर्म को प्राथमिकता दी जाती है।
बता दें कि एमबीबीएस में एडमिशन के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों से 12वीं पास होना जरूरी है।
इसके बाद अभ्यर्थियों को नीट यूजी परीक्षा पास करनी होती है। फिर नीट काउंसलिंग में भाग लेना होता है।
नीट यूजी एग्जाम और काउंसलिंग में अभ्यर्थियों के परफॉर्मेंस के आधार पर ही कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स