Sep 9, 2024
Credit: Canva
अगर आपको भी परसेंटेज और परसेंटाइल का अंतर नहीं पता तो चलिए हम आपको बताते हैं।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि परसेंटेज का अर्थ 100 के आधार पर निकाला गया मान होता है।
आसान भाषा में कहें तो परसेंटेज का मतलब होता है कि कुल स्कोर में आपको कितना मिला।
वहीं, किसी भी स्टूडेंट का परसेंटाइल यह दर्शाता है कि उस परीक्षा में बैठने वाले कितने प्रतिशत स्टूडेंट के अंक उससे कम हैं।
मान लीजिए कि आपने 90 फीसदी छात्रों से अधिक अंक हासिल किए हैं, तो आपका पर्सेंटाइल 90 फीसदी होगा।
इस प्रकार स्पष्ट होता है कि परसेंटेज का मतलब होता है प्राप्तांक जो पूर्णांक में से प्राप्त होता है।
जबकि, परसेंटाइल किसी भी प्रतियोगिता में आपकी पोजीशन दर्शाता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स