Yesterday से पहले वाले दिन को इंग्लिश में क्या कहते हैं, IAS भी नहीं दे पाएंगे जवाब

नीलाक्ष सिंह

Dec 20, 2023

Yesterday से पहले वाला दिन

लेकिन क्या आप Yesterday से पहले वाले दिन के लिए इंग्लिश टर्म जानते हैं।

Credit: canva

इस कोर्स से बनें 12वीं के बाद टीचर

कौन दे सकता है जवाब

बता दें आसान से लग रहे इस सवाल का जवाब कई बार प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को भी नहीं पता होता है।

Credit: canva

यस्टरडे कौन से दिन को कहते हैं?

बीते हुए कल के लिए आप Yesterday कहते हैं, लेकिन उससे पहले वाले दिन के लिए क्या टर्म इस्तेमाल होना चाहिए।

Credit: canva

हिंदी में कहते हैं परसों

पहले हिंदी में जान लें कि बीते हुए कल से पहले वाले दिन को आम भाषा में परसों कहा जाता है।

Credit: canva

टूमारो के बाद वाला दिन भी होता है परसों

हालांकि य​ह बात अलग है कि आने वाले कल यानी टूमारो के बाद वाले दिन के लिए भी परसों ही कहा जाता है।

Credit: canva

यस्टरडे से पहले वाला दिन

लेकिन इंग्लिश में दोनों (यस्टरडे से पहले वाला दिन और टूमारो के बाद वाला दिन) के लिए अलग अलग टर्म का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: canva

क्या होता है इंग्लिश टर्म

मान लीजिए आज मंगलवार है, बीता हुआ दिन सोमवार था, तो परसों रविवार हुआ, अब परसों को परिभाषित करने के लिए इंग्लिश का कौन सा टर्म इस्तेमाल होना चाहिए।

Credit: canva

The day before yesterday

Yesterday से पहले वाले दिन को परिभाषित करने के लिए The day before yesterday का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: canva

The Day After Tomorrow

उसी तरह टूमारो के बाद वाले दिन के लिए The Day After Tomorrow का प्रयोग किया जाता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​नौकरी बेस्ट है या अपना धंधा, जानें क्या कहते हैं दृष्टि IAS फाउंडर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति​

ऐसी और स्टोरीज देखें