Apr 13, 2024

LKG और UKG में एडमिशन के लिए कितनी होनी चाहिए उम्र, जान लीजिए नियम

Aditya Singh

एलकेजी और यूकेजी में एडमिशन

यदि आप भी अपने बच्चे का एडमिशन एलकेजी या यूकेजी में करवाने जा रहे हैं तो आपके लिए जरूरी जानकारी है।

Credit: Istock

UP Board Result 2024 Date

क्लास 1 में एडमिशन के लिए एज

पिछले महीने केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग ने क्लास 1 में एडमिशन के लिए 6 प्लस एज निर्धारित किया था।

Credit: Istock

एलकेजी और यूकेजी में एडमिशन की उम्र

ऐसे में अब लोगों का सवाल है कि एलकेजी और यूकेजी में दाखिले के लिए कितनी उम्र चाहिए होती है।

Credit: Istock

लोअर किंडरगार्टन के लिए एज

बता दें लोअर किंडरगार्टन में एडमिशन के लिए आपके बच्चे की उम्र 3.5 से 4.5 वर्ष होनी चाहिए।

Credit: Istock

​अपर किंडरगार्टन के लिए एज

वहीं अपर किंडरगार्टन में दाखिले के बच्चा 4.5 से 5.5 वर्ष का होना जरूरी है।

Credit: Istock

एज 4.5 से कम होने पर

यदि आपके बच्चे कि उम्र 4.5 वर्ष से कम होता है तो यूकेजी में एडमिशन नहीं दिया जाएगा।

Credit: Istock

पहले LKG में एडमिशन

इसके लिए पहले एलकेजी में दाखिला करवाना होगा।

Credit: Istock

पैरेंट्स का सवाल

ऐसे में अभिभावकों का सवाल है कि, अगर बच्चे की उम्र 3.5 वर्ष से कम होती है तो क्या एलकेजी में एडमिशन होगा?

Credit: Istock

इस बात का रखें ध्यान

बता दें साढ़े तीन साल से बच्चे की उम्र कम होने पर आपको प्ले में एडमिशन करवाना चाहिए।

Credit: Istock

Thanks For Reading!

Next: डिग्री के साथ नौकरी भी, ये हैं यूपी के बेस्ट फार्मेसी कॉलेज