Apr 13, 2024
Credit: istock
फार्मेसी कोर्स करने के बाद कमाई बंपर होती है। कोरोना काल के बाद इस फील्ड में डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी है।
यूपी में रहकर फार्मेसी की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आगे की स्लाइड में बेस्ट कॉलेजों के नाम देख सकते हैं।
नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी NIET नोएडा में B Pharma, D Pharma और M Pharma जैसे कोर्स उपलब्ध हैं।
लखनऊ में स्थित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के फार्मेसी डिपार्टमेंट की चर्चा हर तरफ है। यहां बेहद कम फीस में कोर्स कर सकते हैं।
यूपी के रायबरेली में फार्मेसी का बेस्ट कॉलेज है। NIPER में LUPIN, Hetero और Medivisual जैसी टॉप कंपनियां प्लेसमेंट सेशन में हिस्सा लेती हैं।
बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में फार्मेसी कोर्स उपलब्ध है। यहां फार्मेसी की फीस बेहद कम है।
B फार्मा और डी फार्मा के लिए वाराणसी कॉलेज ऑफ फार्मेसी बेस्ट है। यहां के 100 फीसदी छात्रों को प्लेसमेंट में नौकरी मिल जाती है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स