​बड़े शौक से खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खा नहीं पाते, क्या है नाम​

नीलाक्ष सिंह

Dec 3, 2023

बच्चे बड़े सभी ट्राई करें जवाब

​बच्चे हो या बड़े सभी को ऐसे सवाल का जवाब जरूर पता होना चाहिए जिससे आपके IQ लेवल का पता चलता हो।​

Credit: canva

आंसर के लिए दो सेकंड भी बहुत

​यह सवाल भी कुछ ऐसा ही है, सोचने के लिए दो सेकंड भी बहुत है क्योंकि इसका आंसर सरल है, और यकीनन आप आज के बाद कभी नहीं भूलेंगे।​

Credit: canva

विद्वान दे सकता है सही जवाब

​कई विद्वानों ने सही जवाब दिया है लेकिन निर्धारित समय में नहीं दे पाए, इसलिए 10 सेकंड में यदि जवाब सोचते हैं तो आपका IQ लेवल जबरदस्त कैटेगरी में है।​

Credit: canva

​इंटरनेट पर पसंदीदा सवाल​

इंटरनेट पर ऐसे सवालों को खूब पसंद किया जा रहा है, क्योंकि लोगों को इन मजेदार सवालों के माध्यम से खुद का दिमाग परखने का मौका मिलता है।

Credit: canva

​खाने से जुड़ा है जवाब​

सोचिए आप दिन में सामान्य तौर पर या औसतन तीन बार खाना खाते होंगे, ऐसे में कभी यह सवाल आपके दिमाग में आया है?

Credit: canva

​IQ लेवल का करें पता​

IQ लेवल पता करने वाले इस सवालों से आप यह भी जान पाएंगे कि कितना क्रिएटिव सोचने की क्षमता है।

Credit: canva

​दिमागी खेल​

अगर आप भी तेज दिमाग रखते हैं, तो 10 सेकंड में जवाब देने की कोशिश करिये, क्योंकि ज्यादा समय लेकर जवाब देना और आसान होगा।

Credit: canva

​हिंट​

हिंट के तौर पर इतना ही बता सकते हैं कि वो चीज हर एक घर में ज्यादा मात्रा में पाई जाती हे। अभी भी नहीं सोच पाए तो अब आंसर देखिए

Credit: canva

​आंसर

प्लेट, चम्मच या अन्य बर्तन

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​UGC NET, जेआरएफ और एसआरएफ में क्या होता है अंतर, किसे कितना मिलता है स्टाइपेंड​

ऐसी और स्टोरीज देखें