Dec 3, 2023

​UGC NET, जेआरएफ और एसआरएफ में क्या होता है अंतर, किसे कितना मिलता है स्टाइपेंड​

अंकिता पांडे

​यूजीसी नेट का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट और JRF का जूनियर रिसर्च फेलोशिप है।​

Credit: iStock

CBSE Date Sheet 2024

​UGC NET और NET JRF अलग एग्जाम नहीं होता। इन दोनों के लिए एक ही एग्जाम होता है।​

Credit: iStock

UGC NET Admit Card 2023

​​​नंबर का फर्क​

​दोनों में केवल नंबर का फर्क होता है। NET की तुलना में JRF के लिए ज्यादा नंबर चाहिए होते हैं।​

Credit: iStock

​​यूजीसी नेट परीक्षा​

​भारतीय यूनिवर्सिटी में जूनियर रिसर्च फेलोशिप व असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए यूजीसी नेट परीक्षा पास करना अनिवार्य है।​

Credit: iStock

​​जूनियर रिसर्च फेलोशिप​

​वहीं, UGC NET पास करने वाले लगभग टॉप 6% लोगों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए चुना जाता है।​

Credit: iStock

​​​फेलोशिप का आनंद ​

​यूजीसी नेट जेआरएफ पास करने वाले उम्मीदवार पीएचडी में नामांकन के बाद फेलोशिप का आनंद लेते हैं। यह फेलोशिप युवा रिसर्चर को समर्थन के लिए यूजीसी द्वारा दी जाती है।​

Credit: iStock

​​सीनियर रिसर्च फेलोशिप ​

​वहीं, एसआरएफ को सीनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (SRF) कहते हैं। इसका संबंध JRF के बाद फेलोशिप से है।​

Credit: iStock

​​ऐसे बनते हैं एसआरएफ​

​एक बार जब आप अपनी पीएच.डी. के पहले दो साल पूरे कर लेते हैं तो एक जूनियर रिसर्च फेलो को सीनियर रिसर्च फेलो के रूप में प्रमोट किया जाता है।​

Credit: iStock

​​कितना मिलता है स्टाइपेंड​

​हाल ही में JRF की राशि 31000 से‎ बढ़ाकर 37000 रुपए की गई है। वहीं, SRF की राशि 35000 से 42000 रुपए‎ की गई है।​

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारतीयों के लिए अमेरिका के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, एडमिशन मिला तो करोड़ों की नौकरी पक्की​

ऐसी और स्टोरीज देखें