ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर क्यों लगाते हैं LV का बोर्ड, नहीं जाना तो पछताएंगे

Aditya Singh

Aug 16, 2024

ट्रेन में सफर

ट्रेन में लगभग आप सभी ने सफर किया होगा। भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है।

Credit: Social-Media

10वीं 12वीं के लिए सरकारी नौकरी

चलती हैं हजारों ट्रेन

भारत में रोजाना हजारों ट्रेन चलती हैं और लाखों लोग सफर करते हैं।

Credit: Social-Media

तमाम तरह के नियम

रेलवे की ओर से यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा के लिए तमाम तरह के नीतिगत नियम बनाए जाते हैं। इसका संकेत रेलवे कर्मचारी आसानी से समझ जाते हैं।

Credit: Social-Media

ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर लिखे LV का मतलब

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर LV क्यों लिखा होता है।

Credit: Social-Media

आप भी नहीं जानते

अगर आप भी नहीं जानते हैं कि ट्रेन के डिब्बे पर एलवी क्यों लिखा होता है तो यहां जान सकते हैं।

Credit: Social-Media

ये होता है मतलब

बता दें LV का मतलब लास्ट व्हीकल या अंतिम डिब्बा होता है।

Credit: Social-Media

ट्रेन नहीं हुई पूरी

अगर X या LV का मार्क नहीं दिखाई देता है तो माना जाता है कि ट्रेन पूरी नहीं आई है।

Credit: Social-Media

ट्रेन गुजर चुकी है

इससे रेलवे कर्मचारी को यह पता चल जाता है कि पूरी ट्रेन स्टेशन से गुजर चुकी है और इसके डिब्बे सही सलामत हैं।

Credit: Social-Media

स्टाफ करते हैं जांच

प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर संबंधित स्टाफ इन डिब्बों को जांचते हैं। ट्रेन पर एलवी नाम के लगे बोर्डनुम प्लेट का खास महत्व होता है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: CM Yogi ने रचा इतिहास, बने UP के सबसे बड़े सीएम, इस कठिन विषय से किया था स्नातक

ऐसी और स्टोरीज देखें