17 दिन की तैयारी में IPS बने अक्षत की कहानी, IAS अंकिता से हुई जिनकी शादी
Medha Chawla
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
'कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती'- ये मुहावरा तो बहुत लोगों ने सुना होगा, लेकिन आईपीएस अक्षत कौशल ने इसे सच साबित कर दिखाया।
Credit: Instagram
यूपीएससी परीक्षा में 55वीं रैंक
अक्षत यूपीएससी परीक्षा में 55वीं रैंक हासिल कर आईपीएस अधिकारी बने। उन्होंने अपने अंतिम प्रयास में महज 16 से 17 दिन की तैयारी में सफलता हासिल की है।
Credit: Instagram
17 दिनों की तैयारी में सफलता
अक्षत ने 4 बार विफल होने के बाद साल 2017 के अपने 5वें प्रयास में केवल 17 दिनों की तैयारी में ही यूपीएससी की परीक्षा को पास कर लिया।
Credit: Instagram
साल 2017 बैच के IPS अधिकारी
साल 2017 में अक्षत यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 55वीं रैंक हासिल कर आईपीएस अधिकारी बने।
Credit: Instagram
छोड़ दी थी तैयारी
4 बार फेल होने पर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी छोड़ दी थी लेकिन प्री परीक्षा से महज 17 दिन पहले दोस्तों के उत्साह बढ़ाने पर खुद को एक और मौका देने का निश्चय किया।
Credit: Instagram
5वें प्रयास में मिली सफलता
इस फैसले के बाद महज 17 दिन में तैयारी करके अक्षत ने 5वीं बार यूपीएससी परीक्षा के लिए प्रयास किया और परीक्षा में सफल हो गए।
Credit: Instagram
लव लाइफ की भी चर्चा
अक्षत अपनी सफलता की कहानी और तैयारी करने वालों को मोटिवेट करने के अलावा अपनी लव लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं।
Credit: Instagram
IAS अंकिता मिश्रा से शादी
उन्होंने अंकिता मिश्रा से शादी की है जोकि खुद एक 2017 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और दोनों की मुलाकात कथित तौर पर सिविल सेवा ट्रेनिंग एकेडमी LBSNAA में हुई थी।
Credit: Instagram
तीसरे प्रयास में अंकिता बनीं आईएएस
विदेश से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की पढ़ाई के बाद अंकिता साल 2015 और 2016 में दो बार विफल रहने के बाद 2017 के अपने तीसरे प्रयास में 107वीं रैंक हासिल की।
Credit: Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बने शी जिनपिंग, जानें कहां तक की है पढ़ाई