तीसरी बार चीन के राष्‍ट्रपति बने शी जिनपिंग, जानें कहां तक की है पढ़ाई

कुलदीप राघव

Mar 11, 2023

तीसरी बार बने राष्‍ट्रपति

शी जिनपिंग लगातार तीसरी बार चीन के राष्‍ट्रपति बने हैं। साल 2013 व‍ह पहली बार देश के राष्‍ट्रपति बने थे और 2018 में उन्‍हें दूसरी बार राष्‍ट्रपति चुना गया था।

Credit: BCCL/Instagram

​मिलिट्री कमीशन के चेयरमैन बने

लालू यादव नेशनल पीपुल्‍स कांग्रेस में प्रतिनिधियों ने औपचारिक तौर पर शी को सेंट्रल मिलिट्री कमीशन का चेयरमैन नियुक्‍त करने का ऐलान किया।

Credit: BCCL/Instagram

ताकतवर शख्स

जिनपिंग का कद पार्टी के अंदर पिछले एक दशक में काफी तेजी से बढ़ा है। आज वह दुनिया के सबसे ताकतवर देश में शामिल चीन के राष्‍ट्रपति हैं।

Credit: BCCL/Instagram

अव्वल रहे

सफल राजनेता के रूप में पहचाने जाने वाले शी जिनपिंग पढ़ाई में भी काफी अव्वल थे। उन्होंने अपने पिता के संघर्ष को काफी करीब से देखा है।

Credit: BCCL/Instagram

कब हुआ था जन्म

शी जिनपिंग का जन्म 15 जून 1953 को बीजिंग में हुआ था। उनके पिता पीपुल्स रीपब्लिक ऑफ चाइना पार्टी में रहे।

Credit: BCCL/Instagram

​माध्यमिक शिक्षा में आई रुकावट ​

हालातों के चलते उनकी माध्यमिक शिक्षा कम रह गई। मई 1966 में शी माध्यमिक कक्षाओं में पढ़ते थे, उससे पहले उनके पिता को पार्टी से निकाल दिया गया था।

Credit: BCCL/Instagram

बीई की डिग्री

उन्होंने Tsinghua University (1998 से 2002) के दौरान बीई की डिग्री हासिल की थी।

Credit: BCCL/Instagram

स्कूली शिक्षा

शी जिनपिंंग ने साल 1975 से 1979 तक उन्होंने बीजिंग के 101 मिडिल स्कूल से प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा प्राप्त की।

Credit: BCCL/Instagram

सोमवार को देंगे भाषण

सोमवार को जिनपिंग संसदीय मीटिंग के खत्‍म होने पर अपना संबोधन देंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री का भाषण होगा।

Credit: BCCL/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दो साल भारत व दो साल ऑस्ट्रेलिया में रहकर पूरा करें बीएससी

ऐसी और स्टोरीज देखें