Apr 16, 2024
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज एग्जाम 2023 का फाइनल रिजल्ट 16 अप्रेल को जारी कर दिया है।
Credit: TNN-Reporter
हालांकि यूपीएससी सीएसई 2023 के मार्क्स अभी जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन रैकिंग व टॉपर्स लिस्ट जारी कर दी गई है।
Credit: TNN-Reporter
इस दौरान बेहद दिलचस्प खबर सामने आई है, उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू गर्ग ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2023 पास कर लिया है।
Credit: TNN-Reporter
ऐसा नहीं है कि कुहू गर्ग की पहचान सिर्फ डीजीपी के बेटी के तौर पर थी, वे इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी भी हैं, लेकिन अब वे बतौर आईपीएस भी जानी जाएंगी।
Credit: TNN-Reporter
कुहू गर्ग का यह पहला प्रयास था, पहले ही प्रयास में 178 रैंक में चयनित होकर वे इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) के लिए चयनित हुई हैं।
Credit: TNN-Reporter
कुहू गर्ग भारत की तरफ से एक शानदार अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी रही हैं। उन्होंने ओपन कैटेगरी मे कई मैडल भी अपने नाम किए है। कुहू गर्ग के पास 19 अंतरराष्ट्रीय और 56 राष्ट्रीय मेडल है।
Credit: TNN-Reporter
इस तरह से कुहू गर्ग सिविल परीक्षा पास करने वाली देश की पहली खिलाड़ी (in open category) बन गई है।
Credit: TNN-Reporter
कुहू के पिता अशोक कुमार देश के जाने माने आईपीएस अधिकारी रहे हैं और 2020-2023 के बीच 3 साल तक उत्तराखंड के डीजीपी के पद पर तैनात रहे हैं।
Credit: TNN-Reporter
वर्तमान में कुहू गर्ग के पिता हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति भी हैं और खेलो इंडिया को बढ़ावा दे रहे हैं। यह रिपोर्ट संवाददाता मोहित ओम की रिपोर्ट है।
Credit: TNN-Reporter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स