दुनिया के सबसे बड़े स्कूल से पढ़े IAS टॉपर आदित्य श्रीवास्तव, IPS की ले रहे ट्रेनिंग

कुलदीप राघव

Apr 16, 2024

यूपीएससी का रिजल्ट जारी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन- 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया।

Credit: Instagram

UPSC Result 2023

टॉपर्स लिस्ट जारी

UPSC की तरफ से फाइनल रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हुई है।

Credit: Instagram

आदित्य बने टॉपर

इस परीक्षा में लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने पूरे देश में टॉप किया है।

Credit: Instagram

IIT से हैं आदित्य

आदित्य श्रीवास्तव ने देश के टॉप इंजीनियरिग कॉलेज IIT कानपुर से पढ़ाई की है। डुअळ डिग्री के तहत उन्होंने IIT कानपुर से BTech और MTech किया है।

Credit: Instagram

2017 से तैयारी

आदित्य ग्रेजुएशन के बाद से ही यूपीएससी की तैयारी में लग गए थे।उन्होंने साल 2017 से यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी।

Credit: Instagram

2022 में भी हुए थे सफल

साल 2022 की यूपीएससी परीक्षा में भी आदित्य को सफलता हासिल हुई थी। तब उनकी 236 रैंक आई थी।

Credit: Instagram

IPS की ले रहे ट्रेनिंग

इन दिनों आदित्य श्रीवास्तव पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस हैं। उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरत हैं।

Credit: Instagram

दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल

आदित्य ने लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल CMS के अलीगंज ब्रांच से पढ़ाई की है। यह स्कूल दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल है।

Credit: Instagram

अलीगंज ब्रांस से पास आउट

सिटी मोंटेसरी स्कूल की स्थापना साल 1959 में की गई थी। इसकी अलीगंज ब्रांच से आदित्य पास आउट हैं ।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​UPSC में अनिमेश प्रधान का परचम, पहले प्रयास में दूसरी रैंक पाकर झंडा गाड़ा​

ऐसी और स्टोरीज देखें