Tricky Question ऐसा क्या है जिसके Head भी है और Tail भी, लेकिन शरीर का अता पता नहीं

Neelaksh Singh

Jun 3, 2024

कितने दिमागदार हैं आप

केवल तेज दिमाग ही दे सकता है जवाब। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इस सवाल का जवाब हर कोई नहीं दे सकता है।

Credit: canva

कठिन नहीं आसान है जवाब

यह एक बेहद आसान सा सवाल है, और जवाब सुनकार आप अपना माथा पकड़ लेंगे। बता दें यहां एक हिंट भी दिया गया है, जिससे आप आंसर तक पहुंच पाएंगे।

Credit: canva

आईक्यू टेस्ट

यह एक Tricky Quiz है, यानी जैसा दिख रहा है जरूरी नहीं वैसा ही इसका जवाब होगा, यही कारण है कि ऐसे सवालों से आपका आईक्यू टेस्ट किया जा सकता है।

Credit: canva

सोचने की क्षमता में बढ़ोतरी

इस तरह के सवालों की प्रैक्टिस सभी उम्र के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इनके अभ्यास से दिमाग की सोचने की क्षमता में बढ़ावा होता है।

Credit: canva

ट्रेंडिंग क्विज

इस Trending GK Quiz में सिर्फ इतना पूछा गया है ऐसा क्या है जिसमें Head और Tail दोनों है, लेकिन बॉडी नहीं है, चलिए हिंट देखते हैं।

Credit: canva

हिंट

बचपन से लेकर बड़े होने तक या यूं कहें कि आजीवन इसका इस्तेमाल किया जाता है। बच्चे बड़े बूढ़े भी इसका इस्तेमाल नियमित रूप से करते हैं।

Credit: canva

एक और हिंट

मांग कर खाने वाले आदमी ने भी इसे जरूर देखा होगा। दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं जहां इसका इस्तेमान न किया जा रहा हो।

Credit: canva

आसपास पूछ कर देखें

अगर आप अब भी इसका आंसर बताने में असमर्थ हैं, तो अगले पेज पर जवाब देखने से पहले अपने आसपास किसी से पूछ कर देखिए, क्या पता वो आंसर दे सकें।

Credit: canva

यह रहा आपका जवाब

सिक्का यानी COIN

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कितनी पढ़ी लिखी हैं रवीना टंडन, बेहद रोचक वजह से छोड़ा था कॉलेज

ऐसी और स्टोरीज देखें