कितनी पढ़ी लिखी हैं रवीना टंडन, बेहद रोचक वजह से छोड़ा था कॉलेज

Neelaksh Singh

Jun 3, 2024

चर्चा में रहती हैं रवीना

बतौर अभिनेत्री उनका करियर भले धीरा हो गया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो की वज​ह से वे हमेशा फेम में बनी रहती हैं।

Credit: instagram-com/officialraveenatandon

रवीना टंडन का जन्म

रवीना टंडन का जन्म वर्ष 1972 में हुआ था, उनकी पहली फिल्म पत्थर के फूल थी जो 1991 में आई थी। आज भी बतौर जज और होस्ट टीवी वे इंडस्ट्री का भी हिस्सा बनी रहती है।

Credit: instagram-com/officialraveenatandon

हिंदी भाषा फिल्मों में हुई फेमस

वे मुख्य तौर पर हिंदी भाषा की फिल्मों में काम करती हैं, लेकिन हाल फिलहाल में उन्हें कन्नड़ फिल्म KGF: Chapter 2 में भी देखा गया है।

Credit: instagram-com/officialraveenatandon

ड्रॉपआउट है रवीना

रवीना टंडन कॉलेज ड्रॉपआउट हैं, यानी उन्होंने ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन तो लिया, लेकिन मॉडलिंग व बॉलीवुड में करियर आगे बढ़ाने के लिए डिग्री पूरी नहीं की।

Credit: instagram-com/officialraveenatandon

रवीना टंडन की स्कूली शिक्षा

रवीना टंडन ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के मीठीबाई कॉलेज और Jamnabai Narsee School से प्राप्त की है।

Credit: instagram-com/officialraveenatandon

बीए सेकंड ईयर तक पढ़ी हैं रवीना

रेडिफ डॉट कॉम पर पड़ी जानकारी के अनुसार, रवीना ने बीए का दूसरा साल पूरा किया था लेकिन फाइनल ईयर की पढ़ाई पूरी नहीं कर सकीं। हालांकि इसका कारण काफी रोचक है।

Credit: instagram-com/officialraveenatandon

फेमस होने के बाद भी दी नियमित रूप से परीक्षा

वे फेमस हो चुकी थीं और बावजूद इसके वे नियमित रूप से परीक्षाएं दे रही थीं, लेकिन स्टार बनने के कारण कॉलेज प्रशासन भीड़ को नहीं संभाल पाता था।

Credit: instagram-com/officialraveenatandon

इसलिए पूरा ​नहीं किया ग्रेजुएशन

इसके बाद उन्होंने पत्राचार के माध्यम से अंतिम वर्ष की पढ़ाई पूरी करना चा​हा, लेकिन व्यस्त रहने के कारण ऐसा कभी हो नहीं सका।

Credit: instagram-com/officialraveenatandon

परिरवीना टंडन का परिवार

Raveena Tandon के पिता का नाम ​रवि और मां का नाम वीना टंडन है। इनके पति का नाम Anil Thodani है, इस जोड़ी के दो बच्चे हैं राश और रणबीर, इस खूबसूरत जोड़ी ने दो बच्चियों को गोद लिया जिनके नाम पूजा व छाया टंडन है।

Credit: instagram-com/officialraveenatandon

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अकलमंद हो तो जवाब दो, हर खाली जगह पर आएगा एक ही शब्द

ऐसी और स्टोरीज देखें