Sep 29, 2023

एक लीटर में कितनी दूरी तय करती है डीजल वाली ट्रेन, जानें रेलगाड़ी का माइलेज

कुलदीप राघव

ट्रेन कितना माइलेज देती है

आपने मोटरसाइकिल, कार, बस आदि के माइलेज के बारे में सुना होगा, लेकिन कभी सोचा है कि ट्रेन कितना माइलेज देती है।

Credit: Instagram/BCCL

Walk Barefoot On Grass

एक लीटर में कितनी दूरी

भारत में डीजल इंजन से चलने पर रेलगाड़ी एक लीटर में कितनी दूरी तय करती है।

Credit: Instagram/BCCL

Places Related to Mahatma Gandhi

आज जानें जवाब

चलिए आज हम आपको भारतीय रेलवे के डीजल इंजन के माइलेज के बारे में बताने वाले हैं।

Credit: Instagram/BCCL

माइलेज का गणित

जब एक डीजल इंजन 12 डिब्बों की पैसेंजर ट्रेन को खींचता है तो एक किलोमीटर चलने में 6 लीटर डीजल खर्च करता है।

Credit: Instagram/BCCL

4 लीटर में एक किलोमीटर

जब डीजल इंजन 12 डिब्बों की एक्सप्रेस ट्रेन को खींचता है तो 4- 4.5 लीटर में एक किलोमीटर की दूरी तय करता है।

Credit: Instagram/BCCL

एक लीटर में कितनी दूरी

पैसेंजर ट्रेन एक लीटर में महज 167 मीटर ही चल पाती है।

Credit: Instagram/BCCL

पैसेंजर में ईंधन खर्च ज्यादा

रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक एक्सप्रेस ट्रेन की तुलना में पैसेंजर ट्रेन में ज्यादा डीजल खर्च होता है।

Credit: Instagram/BCCL

क्या है कारण

पैसेंजर ट्रेन अपने रूट के हर स्टेशन पर रूकते हुए चलती है। इसलिए वह ईंधन की ज्यादा खपत करती है।

Credit: Instagram/BCCL

प्रतियोगी परीक्षा का सवाल

रेल के माइलेज के इस गणित को आप अपने दिमाग में बिठा लें। अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में ये सवाल पूछ लिए जाते हैं।

Credit: Instagram/BCCL

Thanks For Reading!

Next: महाराणा प्रताप के वंशज हैं लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, ऑस्ट्रेलिया के कॉलेज से आए हैं पढ़कर