Feb 28, 2024
सबसे पहले फायदा के आप देश के सबसे सम्मानित जॉब्स में से एक असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।
Credit: canva
असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के बाद में सैलरी भी बहुत आकर्षित मिलती है, एक जानकारी के अनुसार, आपका वेतन 1 लाख के आसपास हो सकता है।
Credit: canva
यही नहीं दिन में ज्यादा से ज्यादा 3 बजे तक आप ड्यूटी से फ्री हो जाएंगे, जिसके बाद आप परिवार या दूसरे कामों के लिए भी समय दे सकते हैं।
Credit: canva
आपके नाम में डॉक्टर लग जाता है, क्योंकि यह Doctorate डिग्री होती है। इसके अलावा आप ऑथर भी बन सकते हैं।
Credit: canva
यदि आपने जेआरएफ क्वालिफाई कर लिया तो आपको (35—40 हजार) प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलता है। एसआरएफ क्लियर करने पर और भी ज्यादा स्टाइपेंड मिलता है।
Credit: canva
UGC NET पास करने वाले उम्मीदवार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) में भी नौकरियों के लिए योग्य हो जाते हैं।
Credit: canva
किसी भी यूनिवर्सिटी (सरकारी, निजी या सेमी गवर्नेंमेंट) में रिसर्च असिस्टेंट या टीचिंग असिस्टेंट के लिए भी एलिजिबल हो सकते हैं।
Credit: canva
इसके अलावा NET पास करने से जो लोग वर्किंग हैं, उनके प्रमोशन अवसर काफी ज्यादा बन जाते हैं, क्योंकि अब आपकी क्वालिफिकेशन काफी बढ़ चुकी है।
Credit: canva
इसी तरह मौजूदा सैलरी में भी जबरदस्त इजाफा होता है, यूजीसी नेट क्लियर करने के बाद 100 प्रतिशत तक सैलरी में हाइक पाने का मौका होता है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स