यूजीसी नेट क्वालीफाई करने के ऐसे बड़े फायदे,​ जिनके बारे में सबको नहीं पता

नीलाक्ष सिंह

Feb 28, 2024

यूजीसी नेट क्वालीफाई करने के फायदे

सबसे पहले फायदा के आप देश के सबसे सम्मानित जॉब्स में से एक असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।

Credit: canva

March School Holiday List 2024

यूजीसी नेट पास करने के फायदे

असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के बाद में सैलरी भी बहुत आकर्षित मिलती है, एक जानकारी के अनुसार, आपका वेतन 1 लाख के आसपास हो सकता है।

Credit: canva

यूजीसी नेट उत्तीर्ण करने के फायदे

यही नहीं दिन में ज्यादा से ज्यादा 3 बजे तक आप ड्यूटी से फ्री हो जाएंगे, जिसके बाद आप परिवार या दूसरे कामों के लिए भी समय दे सकते हैं।

Credit: canva

यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाई करने के फायदे

आपके नाम में डॉक्टर लग जाता है, क्योंकि यह Doctorate डिग्री होती है। इसके अलावा आप ऑथर भी बन सकते हैं।

Credit: canva

यूजीसी नेट परीक्षा पास करने के फायदे

यदि आपने जेआरएफ क्वालिफाई कर लिया तो आपको (35—40 हजार) प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलता है। एसआरएफ क्लियर करने पर और भी ज्यादा स्टाइपेंड मिलता है।

Credit: canva

यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के फायदे

UGC NET पास करने वाले उम्मीदवार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) में भी नौकरियों के लिए योग्य हो जाते हैं।

Credit: canva

रिसर्च असिस्टेंट या टीचिंग असिस्टेंट की नौकरी

किसी भी यूनिवर्सिटी (सरकारी, निजी या सेमी गवर्नेंमेंट) में रिसर्च असिस्टेंट या टीचिंग असिस्टेंट के लिए भी एलिजिबल हो सकते हैं।

Credit: canva

प्रमोशन का अवसर

इसके अलावा NET पास करने से जो लोग वर्किंग हैं, उनके प्रमोशन अवसर काफी ज्यादा बन जाते हैं, क्यों​कि अब आपकी क्वालिफिकेशन काफी बढ़ चुकी है।

Credit: canva

सैलरी में जबदस्त हाइक

इसी तरह मौजूदा सैलरी में भी जबरदस्त इजाफा होता है, यूजीसी नेट क्लियर करने के बाद 100 प्रतिशत तक सैलरी में हाइक पाने का मौका होता है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​40 साल बाद अंतरिक्ष में जाएंगे ये 4 भारतीय, जानें कैसे मिलता है मौका ​

ऐसी और स्टोरीज देखें