Mar 1, 2024

कम समय में पाना चाहते हैं प्रमोशन, तो फॉलो करें ये जरूरी टिप्स

Ravi Mallick

क्या होता है प्रमोशन?

प्रमोशन से कंपनी में काम कर रहे व्यक्ति का ओहदा बढ़ जाता है साथ ही साथ उसे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलता है।

Credit: IStock

प्रमोशन के लिए टिप्स

यहां दिए गए टिप्स को फॉलो करके आप कम समय में प्रमोशन पा सकते हैं।

Credit: IStock

कब होगी BPSC TRE 3 परीक्षा

अपना काम पूरा करें

प्रमोशन या सैलरी बढ़ाने की बात सामने आती है तो आपकी उपलब्धियां देखी जाती है। इसके लिए आप अपना काम जरूर पूरा कर लें।

Credit: IStock

टारगेट से आगे चलें

आपको कंपनी से जितनी टारगेट मिली है उसे पूरा करें और आगे के लिए तैयार रहें।

Credit: IStock

बॉस की नजर में ना गिरे इमेज

यदि काम में कमी रखते हैं तो इसका आपके प्रमोशन पर असर पड़ेगा। साथ ही बॉस के नजर में भी आपकी इमेज खराब हो सकती है।

Credit: IStock

टीम वर्क करें

अगर आप अपने करियर में आगे बढ़ना चाहते है तो ऑफिस में टीम मेंबर्स के साथ मिलकर काम करें।

Credit: IStock

एक्स्ट्रा काम से घबराएं नहीं

अगर आपको अपने टीम मेंबर्स की मदद करने में कुछ देर अतिरिक्त काम करना पड़े इसके लिए एतराज ना जताएं।

Credit: IStock

लीडरशिप स्किल डेवलप करें

अपने काम के दौरान माहौल को सही रखने के लिए लीडरशिप स्किल्स डेवलप करें।

Credit: IStock

समय का ध्यान रखें

जॉब के लिए निर्धारित शिफ्ट टाइमिंग का ध्यान रखें। ऑफिस समय पर आएं और समय से जाएं।

Credit: IStock

Thanks For Reading!

Next: आईएएस की तैयारी के लिए बेस्ट टाइम टेबल, अवध ओझा ने बताया UPSC क्रैक करने का फॉर्मूला