Mar 1, 2024
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयरी के लिए सबसे पहले आपको अपना टाइम टेबल बनाना होता है।
Credit: Istock/Instagram
यदि आप भी यूपीएससी की तैयारी करने की योजना बना रहे हैं और टाइम टेबल बनाने जा रहे हैं तो अवध ओझा सर के इस फॉर्मुले को गांठ मार लें।
Credit: Istock/Instagram
हाल ही में एक क्लास के दौरान अवध ओझा ने यूपीएससी की तैयारी करने वाले एस्पिरेंट्स को टाइम टेबल बनाने का फॉर्मूला बताया है।
Credit: Istock/Instagram
उन्होंने कहा कि एस्पिरेंट्स को कम से कम 8 और ज्यादा से ज्यादा 10 घंटे सिटिंग देना चाहिए।
Credit: Istock/Instagram
यदि आप 8 घंटे की सिटिंग करते हैं तो प्रतिदिन आपकी पढ़ाई 13 घंटे होती है। वहीं 10 घंटे की सिटिंग में प्रतिदिन आपकी पढ़ाई 15 घंटे की होगी।
Credit: Istock/Instagram
बता दें अवध ओझा सर अक्सर अपनी मोटिवेशनल स्पीच व कोट्स को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।
Credit: Istock/Instagram
आए दिन उनकी यूट्यूब वीडियोज जमकर वायरल होती हैं।
Credit: Istock/Instagram
उनके पढ़ाने का अंदाज छात्रों को खूब भाता है।
Credit: Istock/Instagram
इतना ही नहीं वह पढ़ाने के साथ यूपीएससी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का मूलमंत्र भी बताते हैं।
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स