मजदूर की बेटी ने 12th में पाए 600 में से 600 नंबर, इतने घंटे की मेहनत से रचा इतिहास

कुलदीप राघव

May 9, 2023

तमिलनाडु बोर्ड 12वीं रिजल्ट

तमिलनाडु सरकारी परीक्षा निदेशालय, TN DGE ने HSE+2 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

Credit: Istock/Instagram

इतने प्रतिशत छात्रों को सफलता

इस साल लगभग 8.8 लाख छात्र कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें 7,55,451 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। इस बार परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं का कुल पास प्रतिशत 94.03% है।

Credit: Istock/Instagram

एस नंदिनी ने रचा इतिहास

इस परीक्षा में डिंडीगुल में एक दिहाड़ी मजदूर की बेटी एस नंदिन ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 600 में से 600 यानी सभी सब्‍जेक्‍ट्स में पूरे नंबर स्‍कोर किए है।

Credit: Istock/Instagram

किस स्कूल की छात्रा

एस नंदिन के पिता का नाम सरवन कुमार है। नंदिनी ने अन्नामलाईयार गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की।

Credit: Istock/Instagram

इतने घंटे की पढ़ाई

नंदिनी ने बताया कि वह हर दिन 8 से 9 घंटे पढ़ाई करती थीं, जिसके चलते वह सारे सब्‍जेक्‍ट्स पर कमांड हासिल कर पाईं!

Credit: Istock/Instagram

नहीं हो रहा यकीन

नंदिनी ने कहा, 'मैं इस पर विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि मैंने 600 में से 600 नंबर पाए हैं।'

Credit: Istock/Instagram

ऐसा रहा पास प्रतिशत

बता दें कि तमिलनाडु बोर्ड 12वीं में 96.38 प्रतिशत छात्राएं, 91.45 प्रतिशत छात्र, 79 कैदियों ने भी इस परीक्षा को पास करने में सफलता हासिल की है।

Credit: Istock/Instagram

बना ये रिकॉर्ड

तमिलनाडु 12वीं के रिजल्ट में 32,501 छात्रों ने कम से कम एक विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

Credit: Istock/Instagram

इन डेट्स को हुईं परीक्षा

तमिलनाडु बोर्ड 12वीं परीक्षा TN DGE द्वारा 13 मार्च, 2023 से 3 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी।

Credit: Istock/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 81 किलो का भाला और 72 किलो का कवच पहन लड़ते थे महाराणा प्रताप, जानें उनकी हाइट और वजन

ऐसी और स्टोरीज देखें