May 9, 2023

81 किलो का भाला और 72 किलो का कवच पहन लड़ते थे महाराणा प्रताप, जानें उनकी हाइट और वजन

कुलदीप राघव

आज है महाराणा की जयंती

भारत माता के वीर सपूत, अद्वितीय योद्धा, स्वाभिमान के रक्षक, हिंदू हृदय सम्राट, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती की आज जयंती है।

Credit: Social-Media

​मेवाड़ के महान हिंदू शासक

महाराणा प्रताप मेवाड़ के महान हिंदू शासक थे। सोलहवीं शताब्दी के राजपूत शासकों में महाराणा प्रताप ऐसे शासक थे, जो अकबर को लगातार टक्कर देते रहे। मातृभूमि एवं धर्म की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिए।

Credit: Social-Media

महाराणा प्रताप की हाइट

महाराणा प्रताप 7 फीट 5 इंच लम्बी कद काठी वाले भारत के सबसे मजबूत योद्धाओं में से एक थे।

Credit: Social-Media

81 किलो था भाले का वजन

महाराणा प्रताप 208 किलो का वजन लेकर लड़ते थे। उनका भाला 81 किलो वजन का था और उनके छाती का कवच 72 किलो का था। युद्ध में उनके पास दो तलवार रहती थीं। इन सभी का वजन 208 किलो होता था।

Credit: Social-Media

महाराणा प्रताप का वजन

​महाराणा प्रताप का वजन 110 किलो और लम्बाई 7 फीट 5 इंच थी। महाराणा प्रताप को बचपन में कीका के नाम से पुकारा जाता था। महाराणा प्रताप ने अपने जीवन में कुल 11 शादियां की थीं।​

Credit: Social-Media

प्रिय घोड़ा चेतक

महाराणा प्रताप का प्रिय घोड़ा चेतक था और हल्दी घाटी का युद्ध एक तरह से चेतक ने भी लड़ा। जब मुगल सेना महाराणा प्रताप के पीछे लगे थी, तब चेतक प्रताप को अपनी पीठ पर लिए 26 फीट के उस नाले को लांघ गया, जिसे मुगल पार न कर सके।

Credit: Social-Media

ऐसे हुआ था युद्ध

महाराणा प्रताप और अकबर के बीच हल्दीघाटी का युद्ध हुआ था। इस युद्ध में महाराणा प्रताप के पास सिर्फ 20000 सैनिक थे और अकबर के पास 85000 सैनिक। इसके बावजूद महाराणा प्रताप ने हार नहीं मानी।

Credit: Social-Media

वीर थे महाराणा

महाराणा प्रताप ऐसे वीर थे कि दुश्मन भी उनके युद्ध-कौशल के कायल थे। आज भी लोग हल्दी घाटी जाते हैं तो वहां की मिट्टी से तिलक करते हैं।

Credit: Social-Media

महाराणा प्रताप का परिवार

महाराणा प्रताप के 17 बेटे और 5 बेटियां थीं। उनके सभी विवाह राजनीतिक गठबंधन थे

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​टॉपर के अंदर जरूर होते हैं ये 5 लक्षण​

ऐसी और स्टोरीज देखें