इस बच्ची की लिखावट देख UAE भी हैरान, बताया वर्ल्ड बेस्ट हैंडराइटिंग

नीलाक्ष सिंह

Dec 4, 2023

​किसकी है सबसे सुंदर लिखावट​

आप स्कूली बच्चे हों या नहीं, सभी सुंदर ल‍िखावट चाहते हैं, लेकिन बिना प्रैक्टिस यह संभव नहीं।

Credit: canva

​किसी फॉन्ट से भी ज्यादा सुंदर​

कंप्यूटर लैपटॉप मोबाइल में ऐसे सुंदर फॉन्ट मिल जाते हैं, जिसके बाद सारा काम आसान हो जाता है।

Credit: canva

​प्रकृत‍ि मल्‍ला की हैंडराइटिंग सबसे सुंदर​

लेकिन नेपाल की रहने वाली एक छात्रा प्रकृत‍ि मल्‍ला की हैंडराइटिंग इन एप्लीकेशन से भी सुंदर है, तभी इन्हें सबसे सुदंर हैंडराइटिंग वाली छात्रा का टैग मिला है।

Credit: canva

​हर अक्षर साफ व खिले​

Prakriti Malla जब लिखती है तो यह हैंडराइटिंग नहीं बल्कि कंप्यूटर टाइपिंग लगती है, सारे अक्षर एक बराबर से। हर शब्‍द साफ व खिले होते हैं।

Credit: canva

​हैंडराइट‍िंग एक्‍सपर्ट भी हैं इस बच्ची के फैन​

हैंडराइट‍िंग एक्‍सपर्ट भी इस बच्ची की लिखावट से अचंभ‍ित हैं, सोशल मीडिया पर इनकी हैंडराइट‍िंग की खूब सराहना की जाती है।

Credit: canva

​वर्ल्ड बेस्ट हैंडराइटिंग​

कुछ लोगों को इस छात्रा की हैंडराइटिंग देखकर यकी नहीं होता तो कुछ लोग बस वर्ल्ड बेस्ट हैंडराइटिंग का सीक्रेट जानना चाहते हैं।

Credit: canva

​वर्तमान उम्र नहीं है स्पष्ट

Prakriti Malla की उम्र 2019 में 15 साल थी, इस हिसाब से इनकी उम्र आज के समय में 19 साल के आसपास होगी। हालांकि इनकी उम्र पूरी तर​ह से स्पष्ट नहीं है।

Credit: canva

​8 साल की उम्र से हुई चर्चित​

स्टडी इंटरनेशनल के अनुसार, मात्र 8 साल की उम्र से ही उनकी प्रतिभा सबसे सामने आने लगी थी, और उन्हें नेपाल सरकार ने सम्मानित भी किया था।

Credit: canva

​बेस्ट हैंडराइटिंग का अवॉर्ड

प्रकृति मल्ला ने अपनी सुंदर हैंडराइटिंग को लेकर कई अवॉर्ड जीते हैं, लेकिन 2022 में मिला संयुक्त अरब अमीरात के '51वें स्पिरिट ऑफ द यूनियन' के अवसर पर बेस्ट हैंडराइटिंग का अवॉर्ड सबसे बड़ा है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कैसे बनते हैं INDIAN NAVY में ऑफिसर, सैलरी और रुतबा आईएएस जैसा

ऐसी और स्टोरीज देखें