Dec 4, 2023
आप स्कूली बच्चे हों या नहीं, सभी सुंदर लिखावट चाहते हैं, लेकिन बिना प्रैक्टिस यह संभव नहीं।
Credit: canva
कंप्यूटर लैपटॉप मोबाइल में ऐसे सुंदर फॉन्ट मिल जाते हैं, जिसके बाद सारा काम आसान हो जाता है।
Credit: canva
लेकिन नेपाल की रहने वाली एक छात्रा प्रकृति मल्ला की हैंडराइटिंग इन एप्लीकेशन से भी सुंदर है, तभी इन्हें सबसे सुदंर हैंडराइटिंग वाली छात्रा का टैग मिला है।
Credit: canva
Prakriti Malla जब लिखती है तो यह हैंडराइटिंग नहीं बल्कि कंप्यूटर टाइपिंग लगती है, सारे अक्षर एक बराबर से। हर शब्द साफ व खिले होते हैं।
Credit: canva
हैंडराइटिंग एक्सपर्ट भी इस बच्ची की लिखावट से अचंभित हैं, सोशल मीडिया पर इनकी हैंडराइटिंग की खूब सराहना की जाती है।
Credit: canva
कुछ लोगों को इस छात्रा की हैंडराइटिंग देखकर यकी नहीं होता तो कुछ लोग बस वर्ल्ड बेस्ट हैंडराइटिंग का सीक्रेट जानना चाहते हैं।
Credit: canva
Prakriti Malla की उम्र 2019 में 15 साल थी, इस हिसाब से इनकी उम्र आज के समय में 19 साल के आसपास होगी। हालांकि इनकी उम्र पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है।
Credit: canva
स्टडी इंटरनेशनल के अनुसार, मात्र 8 साल की उम्र से ही उनकी प्रतिभा सबसे सामने आने लगी थी, और उन्हें नेपाल सरकार ने सम्मानित भी किया था।
Credit: canva
प्रकृति मल्ला ने अपनी सुंदर हैंडराइटिंग को लेकर कई अवॉर्ड जीते हैं, लेकिन 2022 में मिला संयुक्त अरब अमीरात के '51वें स्पिरिट ऑफ द यूनियन' के अवसर पर बेस्ट हैंडराइटिंग का अवॉर्ड सबसे बड़ा है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स