Dec 4, 2023
12वीं पास करने के बाद अधिकतर छात्र NAVY में जाने के लिए तैयारी में जुट जाते हैं।
Credit: Istock/Pinterest
यदि आप भी भारतीय नौसेना में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो यहां देख सकते हैं।
Credit: Istock/Pinterest
बता दें 12वीं पास करने के बाद नेवी में जाने के दो तरीके हैं। पहला नेशनल डिफेंस एकेडमी और दूसरा इंडियन नेशनल एकेडमी है।
Credit: Istock/Pinterest
बता दें एनडीए की परीक्षा सालभर में दो बार आयोजित की जाती है। इसके लिए अभ्यर्थी की उम्र 16.5 वर्ष से 19 साल के बीच होनी चाहिए।
Credit: Istock/Pinterest
साथ ही उम्मीदवार कक्षा 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स के साथ पास होना चाहिए।
Credit: Istock/Pinterest
आपकी जानकारी के लिए बता दें एनडीए की लिखित परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है। तथा इंटरव्यू एसएसबी लेता है।
Credit: Istock/Pinterest
Credit: Istock/Pinterest
बता दें ट्रेनिंग के दौरान एक एनडीए ऑफिसर को प्रतिमाह 56, 100 रुपये दिए जाते हैं।
Credit: Istock/Pinterest
एक एनडीए ऑफिसर का रुतबा किसी आईएएस अधिकारी से कम नहीं होता है।
Credit: Istock/Pinterest
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स