कैसे बनते हैं INDIAN NAVY में ऑफिसर, सैलरी और रुतबा आईएएस जैसा

Aditya Singh

Dec 4, 2023

नेवी में जाने की तैयारी

12वीं पास करने के बाद अधिकतर छात्र NAVY में जाने के लिए तैयारी में जुट जाते हैं।

Credit: Istock/Pinterest

कैसे मिलेगी नौसेना में नौकरी

यदि आप भी भारतीय नौसेना में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो यहां देख सकते हैं।

Credit: Istock/Pinterest

कैसे बनें नौसेना में ऑफिसर

बता दें 12वीं पास करने के बाद नेवी में जाने के दो तरीके हैं। पहला नेशनल डिफेंस एकेडमी और दूसरा इंडियन नेशनल एकेडमी है।

Credit: Istock/Pinterest

सालभर में दो बार होती है परीक्षा

बता दें एनडीए की परीक्षा सालभर में दो बार आयोजित की जाती है। इसके लिए अभ्यर्थी की उम्र 16.5 वर्ष से 19 साल के बीच होनी चाहिए।

Credit: Istock/Pinterest

इन विषयों के साथ 12वीं पास

साथ ही उम्मीदवार कक्षा 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स के साथ पास होना चाहिए।

Credit: Istock/Pinterest

कौन आयोजित करता है NDA परीक्षा

आपकी जानकारी के लिए बता दें एनडीए की लिखित परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है। तथा इंटरव्यू एसएसबी लेता है।

Credit: Istock/Pinterest

Navy (14)

Credit: Istock/Pinterest

कितनी मिलती है सैलरी

बता दें ट्रेनिंग के दौरान एक एनडीए ऑफिसर को प्रतिमाह 56, 100 रुपये दिए जाते हैं।

Credit: Istock/Pinterest

रुतबा गजब का

एक एनडीए ऑफिसर का रुतबा किसी आईएएस अधिकारी से कम नहीं होता है।

Credit: Istock/Pinterest

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​एक ही स्कूल में पढ़ते थे ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम, जानें किसके पास है बड़ी डिग्री​

ऐसी और स्टोरीज देखें