Jan 15, 2024
Credit: Instagram
ऐसे में आज हम आपको उनकी बेटी ग्रेसिया रैना के बारे में बताएंगे।
सुरेश रैना और प्रियंक चौधरी रैना की एक बेटी ग्रेसिया और एक बेटा रियो है।
ग्रेसिया रैना का जन्म 15 मई 2016 को हुआ था। अभी वह महज 7 साल की हैं।
ग्रेसिया अपने क्यूट लुक के चलते इंटरनेट पर सबकी चहेती बन चुकी हैं।
Visitor World यूट्यूब चैनल के मुताबिक, ग्रेसिया नई दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल में पढ़ती हैं। हालांकि, टाइम्स नाउ नवभारत इस बात की पुष्टि नहीं करता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिटिश स्कूल में पहले से छठें साल तक की फीस 1,88,000 रुपए प्रति तिमाही है।
वहीं, 7 से 11 साल तक की फीस 2,51,00 रुपए और 12 से 13 साल की 3,01,000 रुपए प्रति तिमाही है।
इस स्कूल की शुरुआत 1963 में की गई थी। आज इस स्कूल में 60 से अधिक देशों के लगभग 1300 स्टूडेंट्स पढ़ाई करते हैं।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स