Feb 28, 2024

सिर्फ 2000 रुपए में शादी रचाने वाली IPS, कही जाती हैं ब्यूटी विद ब्रेन

Ravi Mallick

तेलंगाना की रहने वाली

मशहूर आईपीएस ऑफिसर पी मोनिका तेलंगाना की रहने वाली हैं। उनकी शादी सबसे ज्यादा चर्चा में रही थी।

Credit: Instagram

UPSC 2021 बैच की ऑफिसर

IPS मोनिका ने 2021 में यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा क्रैक किया था। पी मोनिका 637वीं रैंक हासिल की थी।

Credit: Instagram

बच्चों को स्कूल भेजने की सही उम्र क्या है

मेडिकल की स्टूडेंट

IPS मोनिका ने मेडिकल फिल्ड से पढ़ाई की है। उन्होंने फार्माकॉलोजी में डिग्री हासिल की।

Credit: Instagram

पिता ने किया मोटिवेट

पी मोनिका ने बताया कि यूपीएससी के लिए पापा ने मोटिवेट किया था। वहीं, मां बिजनेस वीमेन हैं।

Credit: Instagram

फिटनेस के चर्चे

मोनिका अपने फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।

Credit: Instagram

बैचमेट से प्यार

मोनिका की मुलाकात आईएएस युवराज मरमट से लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी में हुई थी।

Credit: Instagram

राजस्थान के रहने वाले

आईएएस युवराज मरमट राजस्थान के गंगापुर सिटी के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईटी बीएचयू से सिविल इंजीनियरिंग की है।

Credit: Instagram

IAS से शादी

IPS पी मोनिका ने आईएएस अधिकारी युवराज मरमट से शादी की है।

Credit: Instagram

सिर्फ 2000 में शादी

पी मोनिका ने रायगढ़ कोर्ट में शादी रचाई थी। उनकी शादी में सिर्फ 2000 रुपये का खर्च आया था।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: भारत की किस नदी को कहा जाता है वृद्ध गंगा? जानें कितनी है इसकी लंबाई​