May 10, 2024
अब स्वॉयर रूट निकालना हुआ बहुत आसान। कोई भी चुटकियों में स्क्वायर रूट निकाल सकेगा। अब चाहे टीचर पूछे या क्लासमेट, चुटकियों में निकाल सकेंगे स्क्वायर रूट।
Credit: canva
स्क्वायर रूट दो तरह के होते हैं, इम्पर्फेक्ट और पर्फेक्ट, यहां इम्पर्फेक्ट का उदाहरण है 25, 36, 49, 64, 81, जबकि पर्फेक्ट स्क्वायर रूट में 50, 55, 65, 70 यानी स्क्वायर करके जो संख्या न बने उसे पर्फेक्ट स्क्वायर रूट कहेंगे।
Credit: canva
इम्पर्फेक्ट स्क्वायर रूट वह होता है, जिसका आंसर एक पूर्ण संख्या होती है, जबकि पर्फेक्ट स्क्वायर रूट वह होता है, जिसका आंसर दशमलव में आता है, इसलिए यह पूर्ण संख्या नहीं हुई।
Credit: canva
मान लीजिए आपसे 64 का स्क्वायर रूट पूछ लिया जाए, तो आप 2 सेकेंड में आंसर कैसे देंगे? इसके लिए पेन पेपर नहीं चाहिए, देखें ट्रिक
Credit: canva
2√64 निकालने के लिए सबसे पहले 6 में 4 जोड़ दें यानी 6+4= 10
Credit: canva
अब इस 10 में से रूट के निशान से पहले वाली संख्या को घटा दें, यानी 10-2= 8, यही आपका आंसर बनेगा।
Credit: canva
अगर आप क्रॉस चेक करना चाहते हैं कि आपका आंसर सही है कि नहीं, तो जो भी आंसर आया है उसका स्क्वायर निकाले, जैसे यहां आंसर आया 8, तो 8 का स्क्वायर होगा 8 × 8 = 64
Credit: canva
मान लीजिए √50 निकालना है, तो सबसे पहले देखें कि 50 से पहले कौन सा वर्गमूल बनता है, तो जवाब आएगा 49, जिसे आप 7x7 लिख सकते हैं। यानी 49 का वर्गमूल है 7, अब चूंकि 50 अपूर्ण संख्या है, इसलिए 7 के आगे दशमलव लगा दीजिए।
Credit: canva
अब 7 को दो से गुणा कीजिए तो 14 आएगा, और 50 में से उससे पहले वाले वर्गमूल को घटा दीजिए यानी 50-49 = 1, अब इस 1 से 14 को भाग दे दीजिए।
Credit: canva
अब 7 के आगे दशमलव और दशमलव के आगे की संख्या भी मिल गई, जो कि 0.07 आएगी। आपका आंसर बनेगा 7.07
Credit: canva
Thanks For Reading!
Find out More