चुटकियों में निकाले कोई भी Square Root, देखें आसान तरीका

May 10, 2024

चुटकियों में निकाले कोई भी Square Root, देखें आसान तरीका

Neelaksh Singh
स्क्वायर रूट निकालने का आसान तरीका

​स्क्वायर रूट निकालने का आसान तरीका​

अब स्वॉयर रूट निकालना हुआ बहुत आसान। कोई भी चुटकियों में स्क्वायर रूट निकाल सकेगा। अब चाहे टीचर पूछे या क्लासमेट, चुटकियों में निकाल सकेंगे स्क्वायर रूट।

Credit: canva

सबसे पहले जानें क्या है इम्पर्फेक्ट स्क्वायर रूट

​सबसे पहले जानें क्या है इम्पर्फेक्ट स्क्वायर रूट​

स्क्वायर रूट दो तरह के होते हैं, इम्पर्फेक्ट और पर्फेक्ट, यहां इम्पर्फेक्ट का उदाहरण है 25, 36, 49, 64, 81, जबकि पर्फेक्ट स्क्वायर रूट में 50, 55, 65, 70 यानी स्क्वायर करके जो संख्या न बने उसे पर्फेक्ट स्क्वायर रूट कहेंगे।

Credit: canva

आसान भाषा में समझें

​आसान भाषा में समझें​

इम्पर्फेक्ट स्क्वायर रूट वह होता है, जिसका आंसर एक पूर्ण संख्या होती है, जबकि पर्फेक्ट स्क्वायर रूट वह होता है, जिसका आंसर दशमलव में आता है, इसलिए यह पूर्ण संख्या नहीं हुई।

Credit: canva

​सवाल​

मान लीजिए आपसे 64 का स्क्वायर रूट पूछ लिया जाए, तो आप 2 सेकेंड में आंसर कैसे देंगे? इसके लिए पेन पेपर नहीं चाहिए, देखें ट्रिक

Credit: canva

You may also like

बेटे को दिखाई नहीं देता था, तो मां ने लि...
12वीं में की है आर्ट्स की पढ़ाई, इन कोर्...

​ऐसे निकाले इम्पर्फेक्ट स्क्वायर रूट​

2√64 निकालने के लिए सबसे पहले 6 में 4 जोड़ दें यानी 6+4= 10

Credit: canva

​आंसर​

अब इस 10 में से रूट के निशान से पहले वाली संख्या को घटा दें, यानी 10-2= 8, यही आपका आंसर बनेगा।

Credit: canva

​ऐसे क्रॉस चेक करें आंसर​

अगर आप क्रॉस चेक करना चाहते हैं कि आपका आंसर सही है कि नहीं, तो जो भी आंसर आया है उसका स्क्वायर निकाले, जैसे यहां आंसर आया 8, तो 8 का स्क्वायर होगा 8 × 8 = 64

Credit: canva

​ऐसे निकाले पर्फेक्ट स्क्वायर रूट​

मान लीजिए √50 निकालना है, तो सबसे पहले देखें कि 50 से पहले कौन सा वर्गमूल बनता है, तो जवाब आएगा 49, जिसे आप 7x7 लिख सकते हैं। यानी 49 का वर्गमूल है 7, अब चूंकि 50 अपूर्ण संख्या है, इसलिए 7 के आगे दशमलव लगा दीजिए।

Credit: canva

​ऐसे करें गुणा भाग​

अब 7 को दो से गुणा कीजिए तो 14 आ���गा, और 50 में से उससे पहले वाले वर्गमूल को घटा दीजिए यानी 50-49 = 1, अब इस 1 से 14 को भाग दे दीजिए।

Credit: canva

​जवाब 7.07​

अब 7 के आगे दशमलव और दशमलव के आगे की संख्या भी मिल गई, जो कि 0.07 आएगी। आपका आंसर बनेगा 7.07

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बेटे को दिखाई नहीं देता था, तो मां ने लिखी कॉपी, बन गया UPSC Rank 7 टॉपर