May 10, 2024
Credit: Instagram
मदर्स डे के अवसर पर IAS ऑफिसर सम्यक जैन की मां के बारे में सबको जानना चाहिए।
आईएएस ऑफिसर सम्यक जैन को दिखाई नहीं देता है। उनको IAS बनाने के पीछे उनकी मां वंदना जैन ने कड़ी मेहनत की है।
सम्यक जैन शुरू में पूरी तरह स्वस्थ्य थें, लेकिन 20 की आयु में मैकुलर डिजनरेशन बीमारी के चलते आंखों की रोशनी चली गई।
सम्यक UPSC क्रैक करके IAS बनना चाहते थे लेकिन दृष्टिबाधित होने के चलते खुद परीक्षा नहीं दे सकते थे।
दृष्टिबाधित छात्रों के लिए UPSC का नियम है कि उनकी कॉपी कोई और लिख सकता है।
सम्यक जैन के पिता एयर इंडिया में कार्यरत हैं ऐसे में उनकी मां ने बेटे के लिए कॉपी लिखने को लेकर काफी मेहनत की।
सम्यक जैन बताते हैं कि उनकी मां रोजाना उनके साथ बैठकर लिखने की प्रैक्टिस करती थीं।
अपने दूसरे प्रयास में सम्यक जैन ने UPSC की परीक्षा रैंक 7 से क्रैक कर ली। उनको IAS कैडर मिला।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स